मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कॉमर्स कॉलेज के समीप आज करीब 200 भेड़ की एक ट्रेन की चपेट में आकर आज मौत हो गयी. मधेपुरा अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार निराला ने बताया कि यह हादस मधेपुरा रेलवे स्टेशन से 1000 गज की दूरी पर मधेपुरा और सहरसा रेलवे स्टेशन के बीच है.
उन्होंने बताया कि ये भेड़ आज कटिहार से सहरसा जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में उस समय आ गयीं जब वे चरने के दौरान उक्त रेल पटरी पर आ गये. संजय ने बताया कि इस हादसे के बाद से भेड़ मालिक फरार है.