जिले के सिंहेश्वर व गम्हरिया प्रखंड में भी मुद्रा बैंक का लाभुक बना कर हो रही गड़बड़ी
Advertisement
मुद्रा बैंक से लोन दिलाने के नाम पर हो रही ठगी
जिले के सिंहेश्वर व गम्हरिया प्रखंड में भी मुद्रा बैंक का लाभुक बना कर हो रही गड़बड़ी सिंहेश्वर/गम्हरिया : जिले के सिंहेश्वर तथा गम्हरिया प्रखंड में भी मुद्रा बैंक का लाभुक बना कर लोन दिलाने के नाम पर भारी पैमाने पर ठगी का काम चल रहा है. लोगों को पचास हजार से पांच लाख तक […]
सिंहेश्वर/गम्हरिया : जिले के सिंहेश्वर तथा गम्हरिया प्रखंड में भी मुद्रा बैंक का लाभुक बना कर लोन दिलाने के नाम पर भारी पैमाने पर ठगी का काम चल रहा है. लोगों को पचास हजार से पांच लाख तक लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की उगाही की जा चुकी है. इससे पहले भी प्रखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नाम से भारी पैमाने पर ठगी की गयी थी. हर साल कई ठग गिरोह ऐसे कृत्य को अंजाम देते रहे हैं लेकिन इन मामलों की गहरायी से छानबीन नहीं करने और ऐसे ठगों के खुला घूमने के कारण ही इनके हौसले बुलंद रहते हैं और ये लोग ठगी के नये-नये कारनामों को अंजाम देते हैं.
कोसी में सरगना है मुरलीगंज का
ये ठग लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा कार्ड बनाने कहते हैं. ये प्रलोभन देते हैं कि अगर ये कार्ड बन गया तो आप पचास हजार से दस लाख तक लोन ले सकते हैं. लोगों को यह कहा जाता है कि यह कार्ड पूरे बिहार में बनाया जा रहा है. लोगों को लगता है कि पांच हजार रूपये देने पर हमें दस लाख रूपये तक का लोन बिना किसी बैंक का चक्कर लगाये बगैर मिल जायेगा, इसलिए वे तुरंत ऐसे झांसे में आ जाते हैं. गम्हरिया प्रखंड के खाड़ निवासी ज्योति कुमार इस कंपनी का एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. वह कहते हैं कि मुद्रा कार्ड बनाने का हेड ऑफिस दिल्ली है.
लेकिन जिले के मुरलीगंज प्रखंड के एक जनप्रतिनिधि इस काम में शामिल हैं और कोसी क्षेत्र का हेड बताये जाते हैं. गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में अरूण दास, सुनील भगत, चुनचुन कुमारी, सुनील कुमार भगत, रूपेश कुमार सिंह, सुशीला देवी जैसे सैकड़ों आदमी से पांच – पांच हजार रूपया लेकर मुद्रा कार्ड बनाया जा रहा है.
किसी भी ठग के झांसे में नहीं आयें लोग
मुद्रा ऋण संबंधी अगर कोई निर्देश आता भी है, तो बैंक के जरिये ही होगा. कोई भी व्यक्ति अगर फार्म भरा रहा है, तो यह पूरी तरह फर्जी है. लोग ऐसे व्यक्तियों के झांसे में नहीं आयें. किसी भी तरह की जानकारी लेनी, हो तो नजदीकी बैंक के प्रबंधक से समझें.’
– सतीश कुमार सिन्हा, चीफ मैनेजर, एसबीआइ, मधेपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement