मधपुरा : दर थाना क्षेत्र के गौतम इंफोटेक के निदेशक से अपराधियों ने शनिवार देर संध्या फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है़ इस बाबत अमित ने सदर थाना में आवेदन दिया है़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है़
घटना को लेकर अमित ने बताया कि शनिवार को तीन बजे दिन में अपने संस्थान में बैठक कर कुछ जरूरी कागजात निबटा रहे थे़ तभी मोबाइल संख्या 7282956894 से फोन आया फोन कर बिना परिचय देते हुए पहले गाली-गलौज किया़ उसके बाद उसने ज्यादा कमाने के एवज में पांच लाख रुपये देने की मांग की़ सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले को लेकर 396/16 दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़