Advertisement
जोरदार प्रदर्शन कर की नारेबाजी
बिहार मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर रसोइया कार्यकर्ता संघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. मौके पर संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकारके खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मधेपुरा : बिहार मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर रसोइया कार्यकर्ता संघ की जिला इकाई ने संघ के […]
बिहार मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर रसोइया कार्यकर्ता संघ की जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. मौके पर संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकारके खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
मधेपुरा : बिहार मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर रसोइया कार्यकर्ता संघ की जिला इकाई ने संघ के जिला संयोजक सह प्रदेशउपाध्यक्ष गणेश मानव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में विशाल जुलूस निकाला. जुलूस में हजारों की संख्या में रसोइया कार्यकर्ता संघ के सदस्य शामिल थे.
हजारों की संख्या में जुलूस रेलवे स्टेशन से निकल कर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरते हुए एमडीएम कार्यालय के सामने सभा में तब्दील हो गयी. वहां रसोसया कार्यकर्ता संघ ने जम कर प्रदर्शन किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए गणेश मानव ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार रसोइया के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
सरकार न तो रसोइया को सरकारी कर्मी मान रही है और न ही मजदूर. चूकि रसोइया को मजदूर मानने पर प्रतिदिन के हिसाब से 350 रूपया सरकार को देना होगा और सरकारी कर्मी मानने पर उन्हें वेतन देना होगा. केंद्र सरकार व बिहार सरकार कहती है कि हम बेरोगारों को रोजगार देंगे दूसरी तरफ जो साढे 27 लाख रसोइया है उसकों बेरोजगार बना दिया गया है. रसोइया का काम छीन कर बड़े बड़े कॉपरेट घराना एवं एनजीओ के ठेकेदार को देने की बात चल रही है. सरकार के इस निर्णय को यूनियन कभी भी बर्दाशत नहीं करेगी. सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि रसोइया को नियमित वेतन मान, पेंशन एवं खाता के माध्यम से पैसा देने की मांग करते है.
लेकिन सरकार रसोइया के कार्य को समाप्त करने की बात कह रही है. इसका केंद्रीय यूनियन के साथ-साथ प्रदेश यूनियन जम कर विरोध करेगी. मौके पर बताया गया कि संघ का अगस्त के प्रथम सप्ताह में पटना में एवं दिल्ली में 11 व 12 नवंबर को विशाल प्रदर्शन होगा. इस दौरान सुनिता देवी, रंजीत मानव, गजेंद्र यादव, चंदेश्वरी यादव, मोहन यादव, मानिक दास, मंटू कुमार, विनोद शर्मा, शशिभूषण सिन्हा, दिनेश पासवान एवं विजय कुमार सहित हजारों की संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement