पुरैनी : मुख्यालय के अम्बेदकर चौक के समीप एक पोखर के समीप भैंस चराने गये 12 वर्षीय बालक की मौत पोखर में डुबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार अम्बेदकर चौक निवासी पप्पू यादव का पुत्र नीतीश कुमार जो पांचवीं कक्षा का छात्र था वो भैंस चराने पास के खेत में गया था. भैंस को नहलाने के उद्देश्य से वो पास के ही पोखर में भैंस व स्वयं भी नहीं रहा था.
इसी क्रम में बालक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्चे को आसापास के खेत में काम कर रही महिलायें व अन्य लोगों नें जब नहीं देखा तो वो पोखर के समीप आ गये फिर खेजबीन की गयी तो बच्चा डुबा हुआ था. आनन फानन में बच्चे को पुरैनी पीएचसी लाया गया जहां डा विनीत भारती ने बच्चे को मृत घोषित किया.