पुलिस कर रही है घटना की गहन छानबीन
Advertisement
वार्ड पार्षद पति पर हमला व अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस कर रही है घटना की गहन छानबीन मधेपुरा : वार्ड पार्षद के पति पर गोली चलाने के मामले में पार्षद पति पंकज कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ वहीं पार्षद पति के रिश्तेदार कुंदन कुमार के बयान पर भी मारपीट एवं अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है़ अपने […]
मधेपुरा : वार्ड पार्षद के पति पर गोली चलाने के मामले में पार्षद पति पंकज कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ वहीं पार्षद पति के रिश्तेदार कुंदन कुमार के बयान पर भी मारपीट एवं अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है़ अपने बयान में पार्षद पति पंकज कुमार ने कहा है कि वे एक शुक्रवार की शाम 04 बजे अपने दरवाजे पर पत्नी व वार्ड पार्षद विनिता भारती के साथ बैठ कर बातचीत कर रहे थे कि इस दौरान मणिकांत यादव के साथ 14-15 अज्ञात लड़कों ने उनके दरवाजा पर आकर थ्री-नट से फायर कर दिया़ सिर के बगल से गोली निकल जाने के कारण उनकी जान बच गयी़
गोली चलाने के बाद मणिकांत चिल्ला-चिल्ला कर दस लाख की रंगदारी मांगते हुए धमकी दे रहा था़ इस दौरान हल्ला सुन कर आस-पास के लोगों ने मणिकांत को थ्री-नट एवं जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया है़
पूर्व की दुश्मनी का दिया हवाला : पंकज कुमार ने पूर्व की दुश्मनी का हवाला देते हुए बताया कि वार्ड नंबर-02 एवं 03 के सूने घरों में चोरी करने का विरोध करने की वजह से यह ग्रुप उनसे दुश्मनी साध रहा है़ 13-14 दिन पहले उनके छोटे भाई मनोज कुमार यादव को जान मारने की नियत से उपरोक्त सभी अपराधी कॉलेज चौक से पकड़ कर ले जा रहे थे़ हो-हल्ला होने एवं पुलिस के पहुंच जाने से उनके छोटे भाई की जान बच सकी़ इस मामले में भी थाने को लिखित सूचना दी गयी थी, जबकि 6-7 दिन पहले उनके पुराने घर जहां माता-पिता रह रहे हैं पर पहुंच कर भी जानलेवा हमला किया गया था़ जिसकी मौखिक सूचना थाना प्रभारी को दी गयी थी़ प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर मणिकांत को जेल भेजा जा रहा है़
मारपीट कर अपहरण करने का भी दर्ज हुआ एफआईआर : वार्ड पार्षद के देवर कुंदन कुमार ने मारपीट कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ कुंदन का कहना है कि जब वह शुक्रवार की शाम अपने घर से कॉलेज चौकी की ओर जा रहा था तो 06 नामजद समेत 15-20 अज्ञात लड़कों ने उसे अगवा कर लिया़ वेलोग उसे आजाद टोला स्थित स्कूल पर ले गये वहां मारपीट करने के बाद मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू के आवास पर ले गये़ वहां कुछ देर रखने के बाद सभी युवक उसे कबाड़ी खाना ले गये़ पुलिस आने की सूचना के बाद बांसबाड़ी में हाथ-पैर बांध कर उसे फेंक कर सभी फरार हो गये़
मुख्य पार्षद ने दी थी पुलिस को सूचना
घटना के बाबत एएसपी ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है़ उन्होंने कहा कि गोली चलाने के आरोप में मणिकांत को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है़ उस कांड में मणिकांत के अलावा सात अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है़ दूसरी प्राथमिकी अपहरण को लेकर की गयी है. जिसमें सात नामजद एवं 15 अज्ञात युवक शामिल है़ं उन्होंने बताया कि मुख्य पार्षद के यहां कुंदन को ले जाने की सूचना मुख्य पार्षद ने स्वयं फोन कर पुलिस को दी तो वे लोग कुंदन को लेकर वहां से फरार हो गया़
राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement