मधेपुरा: प्रभात खबर कार्यालय, साई निवास होटल के समीप, पूर्णिया गोला चौक
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पाबंदी होगी.
प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप टेस्ट 3 जुलाई को आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुबह ग्यारह से दोपहर दो बजे तक ली जायेगी. परीक्षा के लिए छात्रों को एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाना होगा. परीक्षा में वे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने टेस्ट के लिये ऑनलाइन व ऑफलाइन अप्लाय किया है.
1.4 करोड़ का स्कॉलरशिप जीतने का मौका: टेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स को आइटी व मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिये 1.4 करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पाबंदी होगी. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लैपटॉप, टैब, स्मार्ट वॉच आदि परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं ले जाने दिया जायेगा.
परीक्षा में पूछे जायेंगे मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन: टेस्ट में कुल 250 अंकों के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जायेंगे. मतलब कि छात्र को हर प्रश्न के लिए चार जवाब मिलेंगे, जिनमें से उनको एक उचित जवाब का चयन करना होगा. परीक्षा में अंग्रेजी व मैथ 100-100 नंबर के होंगे. अंग्रेजी में ग्रामर व कंप्रीहेन्सिव से सारे प्रश्न रहेंगे. रिजनिंग 50 अंकों की होगी. रिजनिंग में वर्ड मिनिंग व वाक्य से 20 अंक, पैसेज से 10 अंक, एप्टीच्युड से 10 अंक तथा इंडीविजुअल एप्टीट्यूड से 10 अंक के सवाल रहेंगे.
डायल करें हेल्प लाइन नंबर: अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी या फिर कोई कन्फ्यूजन हो तो प्रभात खबर के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. उन्हें 9835488761, 9334480856 और 9835024444 पर कॉल करना होगा. इन नंबरों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.
जानें अपना परीक्षा केंद्र