11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल की सुरक्षा में हुई चूक, तो सख्त कार्रवाई

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति के मधेपुरा आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. मंगलवार को डीएम मो सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने विवि पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेक्षागृह में […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति के मधेपुरा आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. मंगलवार को डीएम मो सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने विवि पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेक्षागृह में अलग अलग गेट से आगमन व प्रस्थान की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये.

इस दौरान डीएम व एसपी ने कुलपति डा विनोद कुमार से मिलकर मंत्रणा की. वहीं जिला गोपनीय शाखा से जारी संयुक्त आदेश में डीएम व एसपी ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी चौकस रह कर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. छोटी सी भूल चूक एक बहुत बड़ी घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा है कि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कत्वर्य के प्रति सचेत न रह कर भाषण या अन्यत्र जगह पर मशगुल हो जाते है,

जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है. इसलिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सजग रहेंगे. अवांछनीय तत्वों को किसी भी हालत में महामहिम महोदय के निकट या सुरक्षा क्षेत्र में जाने नहीं देंगे. बिना जांच एवं बगैर अनुमति के बिना किसी भी तरह का फुल माला महामहिम को भेंट नहीं किया जायेगा. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी इस बात का ख्याल रखेंगे कि समारोह स्थल के पास कोई व्यक्ति किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र, मचिस, झोला एवं झाता लेकर नहीं पहुंचे. वहीं कहा गया है कि यदा कदा कुछ व्यक्ति नश की हालात में कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर जाते है, जिन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश डीएम व एसपी ने दिया है.

खाद्य पद्धार्थों की होगी जांच
संयुक्त आदेश में कहा गया है कि कोई खाद्य पद्धार्थ या पेय पदार्थ बिना जांच किये महामहिम को नहीं दिया जायेगा. इसकी नियमित जांच के लिए चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन मधेपुरा करेंगे. प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी से जांच कराने के बाद ही खाद्य व पेय पदार्थ महामहिल को उपलब्ध कराया जायेगा. समारोह स्थल के निकट किसी तरह का वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं हरेगी. यदि कोई लावारिश गाड़ी वहां पायी गयी तो पुलिस उसे जब्त कर लेगी.
वहीं महामहिम के मधेपुरा परिभ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डी एरिया में किसी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा. साथ ही समारोह स्थल के आस-पास ईट पत्थर आदि नहीं रहना चाहिए.
क्या रहेगा रूट लाईन
हेलीपैड से बीएन मंडल विवि परिसर में आगमन व भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ-साथ राज्यपाल के कार्यक्रम के लिए रूट लाईन की व्यवस्था की गयी है. रूट लाईन के वरीय पदाधिकारी पु.नि रमेश चंद्र उपाध्याय बनाये गये है. इनके साथ सशस्त्र पुलिस बल भी रहेंगे. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी महामहिम को निर्धारित रूट लाईन में सुरक्षा व्यव्सथा कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि महामहिम के आने जाने वाले मार्ग में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो एवं किसी तरह सड़क के दोनों किनारे अवैध पार्किंग न हो.
राज्यपाल को गॉर्ड ऑफ ऑनर
महामहिम राज्यपाल के आगमन एवं प्रस्थान के समय हेलीपैड पर परिचारी प्रवर मधेपुरा गॉर्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. इसके लिए प्लाटून सशस्त्र बल बीएमपी की प्रतिनियुक्त आवश्यक साज सज्जा के साथ किया गया है. साथ ही परेड कमान के लिए परिचारी प्रवर मधेपुरा के साथ आवश्यक साज सज्जा के साथ वहां प्रतिनियुक्त रहेंगे.
जिला व पुलिस प्रशासन ने किया पूर्वाभ्यास : राज्यपाल के सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया. पूर्वाभ्यास में डीएम मो सोहैल, एसपी विकास कुमार, एसडीएम एवं एसडीपीओ के साथ-साथ जिले के तमाम पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
मौके पर डीएम ने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सभी पदाधिकारी सर्तक रहे. वहीं कहा गया कि अगर सुरक्षा व्यवस्था में चुक पायी गयी तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी मिथलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज रहमत अली को संपूर्ण कार्यक्रम का वरीय प्रभार सौपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें