13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लोगों ने किया रक्तदान

मधेपुरा/बिहारीगंज : सदर अस्पताल के ब्लड अधिकोश में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा गदाधर पांडेय ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोग रक्तदान करें और दूसरे को भी रक्तदान करने के प्रति प्रेरित करें. रक्तदान करने से दूसरे […]

मधेपुरा/बिहारीगंज : सदर अस्पताल के ब्लड अधिकोश में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा गदाधर पांडेय ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोग रक्तदान करें और दूसरे को भी रक्तदान करने के प्रति प्रेरित करें. रक्तदान करने से दूसरे का जिंदगी बचायी जा सकती है. मौके पर रक्त अधिकोष प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार ने कहा 10 यूनिट रक्तदान किया गया.

रक्तदान में लोगों ने बढ चढकर हिस्सा लिया. वहीं केयर इंडिया के कर्मी सुब्रमण्यम्, सोनी गांधी ने भी रक्तदान किया. साथ ही अस्पताल के कर्मी धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अखिल चंद्र वर्मा, केशव कुमार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार ने भी रक्तदान किया. उद्घाटन में उपाध्यक्ष एचएन प्रसाद, नवीनत चंद्रा, सुधा संध्या, सपना कुमारी एवं राजकुमार पूरी, डा अखिलेश कुमार, दायमुनि सौरेन, मो नौशाद आदि मौजूद थे.

दूसरी ओर बिहारीगंज के कचहरी के समीप विश्व रक्तदान दिवस पर बलभद्र स्मृति सेवा संस्थान के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बिहारीगंज मुखिया मीणा देवी के द्वारा किया गया. इस शिविर में दुर्गा साह, सुमन कुमार ने रक्तदान किया. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ समीर दास, रक्त अधिकोष प्रभारी डा संतोष कुमार, श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, मुखिया विश्वजीत कुमार डा नारायण दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें