14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने दो अलग-अलग दुकानों में चोरी कर लाखों के सामान उड़ाये

शंकरपुर : सोमवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम पचायत जिरवा मधैली के दो अलग – अलग दुकानों में सेंधमारी कर लाखों का सामान चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार मौजमा चौक स्थित सुरेंद्र यादव के किराना दुकान में और मधैली बाजार के स्थानीय किराना व्यवसायी कुशेश्वर साह […]

शंकरपुर : सोमवार की रात थाना क्षेत्र के ग्राम पचायत जिरवा मधैली के दो अलग – अलग दुकानों में सेंधमारी कर लाखों का सामान चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार मौजमा चौक स्थित सुरेंद्र यादव के किराना दुकान में और मधैली बाजार के स्थानीय किराना व्यवसायी कुशेश्वर साह के आंगनबाड़ी स्थित गोदाम से अज्ञात चारों ने सैंधमारी कर गोदाम मे रखें 10 टीन सरसों तेल, दो र्काटून बीड़ी,

दो लीटर वाला पांच कार्टून, पानी बोतल पांच काटूर्रन, दो बोरा दाल, दो कार्टून बिस्कुट, एक कार्टून तुलसी, एक साइकिल सहित कई किमती समान की चोरी कर ली गई. वही मौजमा चौक स्थित किराना दुकान से ठंठा की बोतल, सुपारी चावल, सावुन सहित कई कीमती समान लेकर चंपत हो गये. पीड़ित दुकानदार ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हैं.

जबकि रविवार की रात्रि में शंकरपुर थाना क्षेत्र सटे बिरैली बाजार में चोरों ने दुसाहस का परिचय देते हुए कपड़ा दुकान का सटर तोड़कर लाखों रूपया कि कपड़ा चोरी कर लिया था.

वहीं छह माह पूर्व गाढारामपुर के सेवानिवृत शिक्षक सह जदयू के वरिष्ट नेता रविंद्र यादव के घर में भी भीषण डाका डालकर लाखों का जेवरात और किमती कपड़ा ले गया था. जिसके उद्भेन में स्थानीय पुलिस का आज सफलता नहीं मिल पाई है. लेकिन चोरों ने पुन: चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती और आमलोगों के बीच खौफ पैदा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें