ग्वालपाड़ा : ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बलिया वासा निवासी राजेंद्र मंडल ने अपने पड़ोसी नीरो मंडल समेत अन्य लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने एवं छीनतयी का मामला दर्ज करवाया है. राजेंद्र मंडल ने थाना को दिये आवेदन में कहा कि परिवार में अपने पुत्र के साथ किसी बात को लेकर डांट डपट कर रहा था.
थोड़ी सी शोर होने पर बगल के पड़ोसी नीरो मंडल एवं अनि ल मंडल सहित पांच लोग मेरे यहां पहुंचे. जब हमलोगों ने कहा कि यह मेरे आपस का मामला तो जबरन मेरे एवं मेरे पुत्र के साथ मारपीट करना लगा और पुत्र के पोकेट से रुपये व अन्य सामन छीन लिया.