28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार, बच्चे व मिठाई दुकानदार पर बरसायी लाठियां

गम्हरिया में पुलिस की बर्बरता मधेपुरा : मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा कर विरोध करने वाले पराजित प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस ने मंगलवार को प्रभात खबर के लिए न्यूज कवरेज कर रहे डिक्सन राज को बुरी तरह पीटा. उस वक्त उसके गले में कैमरा भी […]

गम्हरिया में पुलिस की बर्बरता

मधेपुरा : मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा कर विरोध करने वाले पराजित प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस ने मंगलवार को प्रभात खबर के लिए न्यूज कवरेज कर रहे डिक्सन राज को बुरी तरह पीटा. उस वक्त उसके गले में कैमरा भी लटका था. इसके अलावा पुलिस ने एक मिठाई की दुकान में घुस कर पूरे रेफ्रिजरेटरेड काउंटर को तोड़ते हुए पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया. दुकानदार गोपाल कुमार के सिर पर भी लाठी से ऐसा प्रहार
किया कि खून से पूरा शरीर लथपथ
हो गया.
पत्रकार, बच्चे व…
स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के कारण बस से अपने घर गम्हरिया के एकपरहा गांव लौट रहे बारह साल के प्रवीण का सिर फोड़ दिया और आठ साल के नीतीश का पैर जख्मी हो गया. मुख्य सड़क से करीब पांच सौ मीटर दूर महादलित टोला के अरविंद राम उनके घर पर ऐसा मारा कि सिर लहूलुहान हो गया.
वहीं गम्हरिया के पत्रकारों ने इस हमले को पूर्वाग्रह से प्रेरित बताया है. हालांकि इस मामले में एसपी विकास कुमार ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. डीएम मो सोहैल ने गम्हरिया पीएचसी पहुंच कर पत्रकार सहित अन्य घायलों का हालचाल लिया. फिलवक्त डिक्सन, गोपाल और अरविंद को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्चतर अस्पताल रेफर किया जा रहा है.
पुनर्मतदान की मांग को ले धरना पर बैठे थे : एक दिन पहले हंगामा कर रहे लोगों ने एएसपी को बंधक बना लिया था और रात साढ़े ग्यारह बजे छोड़ा था. लोगों ने अपनी मांग को लिखित रूप में उन्हें दिया, जिसे डीएम मो सोहैल ने निर्वाचन आयोग को भेज दिया था. इसके बाद सोमवार को पुनर्मतदान की मांग कर रहे लोग पेड़ के नीचे धरना पर बैठे थे.
सुबह से जिले के डीडीसी मिथिलेश कुमार, एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला सड़क पर गश्ती कर रहे थे. सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले की फोर्स पर्याप्त मात्रा में तैनात थी. आधे पुलिस बल सादी वरदी में थे. लोग इस पूरे नजारे को सड़क के किनारे खड़े हो कर देख रहे थे.
धरना स्थल के पास धारा 144 लगी थी. मुख्य सड़क पर दुकानें खुली थी. दिन के दो बजे अचानक मुख्य सड़क पर भी धारा 144 लगा दी. लेकिन इसके बारे में लोगों को सूचना नहीं थी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. अचानक कवरेज कर रहे प्रभात खबर के लिए समाचार संकलन करने वाले डिक्सन राज पर पुलिसकर्मी लाठी बरसाने लगे. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी जब तक उन्हें रोक पाते डिक्सन बुरी तरह घायल हो गये. इस बीच धरना स्थल से करीब आधा किमी दूर स्थित कृष्णा ढाबा मिठाई की दुकान में घुस कर पुलिस ने सब कुछ तोड़फोड दिया.
पंचायत चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा हंगामा कर रहे थे प्रत्याशी व उनके समर्थक
प्रभात खबर के लिए समाचार संकलन करने पहुंचे थे डिक्सन राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें