वीरपुर : भीमनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह रघुनाथपुर वार्ड नंबर चार में जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी कर दिया. परिजनों की मदद से जख्मी को भीमनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सको की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. इन दोनों पक्षों के विवाद के बाबत पांच दिन पूर्व भीमनगर ओ पी में कांड संख्या 117/16 दिनांक 01 जून 2016 दर्ज कराया गया था.
सोमवार को दोनों पक्ष पुन: मारपीट कर बैठे. इस घटना में संजय साह को दूसरे पक्ष के द्वारा बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया गया. वही इस संबंध में दूसरे पक्ष विन्देश्वर साह ने बताया कि ग्रामीणों ने पारिवारिक आपसी विवाद को सामाजिक पंचायत कर निपटारे करने की बात थी संजय साह द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज करने के कारण मारपीट की नौबत आयी.