हंगामा . महज कहासुनी पर पान दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या का मामला
Advertisement
11 घंटे तक शहर रहा खौफजदा
हंगामा . महज कहासुनी पर पान दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या का मामला जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर बुधवार की देर रात हुए पान दुकानदार की हत्या के विरोध में गुरुवार को करीब छह घंटे तक एनएच 106 को जाम कर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह टायर जला […]
जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर बुधवार की देर रात हुए पान दुकानदार की हत्या के विरोध में गुरुवार को करीब छह घंटे तक एनएच 106 को जाम कर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान लोगों ने जगह-जगह टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक महकमा जाम स्थल पर जमे रहे. मौके पर लोगों ने कहा कि शहर में पुलिस का खौफ अब नहीं रहा. सरेशाम लोगों की हत्या कर दी जाती है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. रात के दो बजे से दिन के एक बजे तक करीब 11 घंटे तक शहरवासियों में खौफ का माहौल था. आक्रोशित लोगों ने सुबह सात बजे सड़क जाम कर दिया था वे आरोपियों की गिरफ्तारी और परिजनों के लिए बीस लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर बाद में एएसपी और एसडीएम ने बल प्रयोग कर जाम को हटाया.
मधेपुरा : शहर में पुलसिया विधिव्यवस्था किस कदर चरमरा गयी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज कहासुनी पर दुकानदार की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर बुधवार की देर रात मामूली से झगड़े के बाद ट्रक मालिक ने पान दुकानदार गौतम केसरी (25 वर्ष) की रॉड से पीट-पीट कर जान ले ली. हालांकि इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि थाने में कांड संख्या 301-16 दर्ज कर ली गयी है.
कॉलेज चौक पर दिख रहा था आग ही आग . रात के करीब दो बजे गौतम की मौत होने की खबर जैसे ही शहर में फैली लोगों में आक्रोश भड़क गया. रात में लोगों ने किसी प्रकार की गतिविधि नहीं की. लेकिन सुबह पौ फटते ही आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये. हत्या के विरोध में पहले आक्रोशित लोगों ने कॉलेज चौक के पास जगह जगह पर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद जैसे जैसे आंदोलनकारी लोगों की संख्या बढते गयी प्रदर्शन भी उग्र होते चले गया.
लोगों ने पीएस कॉलेज से लेकर टीपी कॉलेज तक सड़क पर कई जगह टायर जला कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान कॉलेज चौक पर लोगों को सिर्फ आग ही आग नजर आ रहा था. इस भयावह स्थिति को देखते हुए कॉलेज चौक स्थित पैट्रोल पंप को एहितियात बरतते हुए बंद कर दिया गया. हालांकि जाम स्थल पर से शव उठने के बाद पैट्रोल पंप को दिन के करीब तीन बजे खोल दिया गया. हालांकि इस दौरान टीपी कॉलेज में चल रहे मतगणना कार्य में बाधा उत्पन्न होने की शंका व्यक्त की जा रही थी. लेकिन प्रशासनिक महकमा ने टीपी कॉलेज मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी.
हत्या के बाद शुरू हो गयी ओछी राजनीति
गौतम की हत्या के बाद जाम स्थल पर उसके शव को रख कर आक्रोशित लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय कुछ लोगों द्वारा शव के पास ओछी राजनीति शुरू कर दी गयी. भीषण धूप होने के बावजूद शव को बीच सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया जा रहा था. हालांकि इसमें स्थानीय प्रशासन को कम कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता है. प्रशासन मुस्तैद रहती तो रात में ही मृतक के परिजनों को शांत कर शहर में उत्पन्न अफरा तफरी की स्थिति पर कंट्रोल कर सकती थी.
जाम से सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार
सुबह सात बजे से शुरू जाम दिन के दो बजे तक जारी रहा. इस दौरान एनएच 106 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. खास कर शहर स्थित पश्चिमी बायपास व पूर्वी बायपास के अलावे सिंहेश्वर की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान जाम में फंसे राहगिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं जाम के कारण विवि व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं को इधर उधर भटकना पड़ा. हालांकि विवि जाने के लिए छात्रों को करीब एक किलोमीटर की दूरी पैदल तय करना पड़ा. जाम में फंसे स्कूली बच्चों को पानी के भी लाले पड़ गये. दूर दराज तक जाने वाले यात्रियों को करीब छह घंटे तक वहीं बिताना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement