13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले व हौज के गंदे पानी से परेशान हैं बाजारवासी

अनुमंडल मुख्यालय को स्वस्थ्य, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सरकार एक तरफ जहां करोड़ों रुपये पानी के तरह बहा रही है. वहीं अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, संवेदकों व प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजारवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य बाजार में गंदगियों का अंबार लगा हुआ. लेकिन इस ओर कोई ध्यान […]

अनुमंडल मुख्यालय को स्वस्थ्य, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सरकार एक तरफ जहां करोड़ों रुपये पानी के तरह बहा रही है. वहीं अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, संवेदकों व प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजारवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य बाजार में गंदगियों का अंबार लगा हुआ. लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. जगह-जगह कूड़ा कचरा फैला हुआ, सड़क की स्थिति काफी दयनीय है, नाले की स्थिति बदतर है, वहीं मुख्य बाजार के कुछ स्थानीय लोगों की लापरवाही के कारण अपने घर के शौचालय के हौज का पानी सड़क पर बहाने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उदाकिशुनगंज : प्रखंड के पंचायत भवन उदाकिशुनगंज के पास से गुजरने वाली नाला ठीक नहीं रहने के कारण पंचायत भवन के सामने नाले का पानी जमा रहना आम बात हो गयी है. स्थानीय निवासी एवं दुकानदार ने अधिकारियों को बार – बार शिकायत किया. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान अब तक नहीं दिया है.
थाना चौक से कालेज चौक जाने वाली उक्त बाईपास रोड अत्यंत जर्जर अवस्था में किसी उद्धारक का बाट जोह रहा है. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां का आवागमन मधेपुरा, सहरसा,आलमनगर आदि अस्थानों के लिए होता है. यू कहें तो रात -दिन इस मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन होता है. सड़क के जर्जर अवस्था में रहने के कारण प्रतिदिन छोटी-बड़ी घटनाएं होना आम बात हो गई है. बावजूद इस सड़क की और किसी वरिय अधिकारी या फिर वरिय प्रतिनिधि की नजर नहीं है.
शौचालय के बदबूदार पानी से दुकानदार हैं परेशान
प्रखंड के मुख्य बाजार में नाले का पानी सूखे के दिनों में भी सड़क के किनारे जमा रहता है. जिससे स्थानीय लोग सहित दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत किराना दुकानदार एवं स्थानीय निवासी गोपाल कुमार साह ने कहा कि नाले के पानी जमे रहने के कारण ग्राहक दुकान पर आना नहीं चाहते. नाले की गंदे पानी जमे रहने से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
उन्होंने कहा कि बगल के पड़ोसी के द्वारा अपने होद का भी पानी सड़क पर बहा देते है. वहीं मोबाइल दुकानदार चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार ने कहा कि सड़क के किनारे नाले के गंदे पानी बड़े गाड़ियों के साइड लेने के क्रम छिलक कर दुकान तक पहुंच जाता है. राम शंकर कुमार पोद्दार एवं सोनू कुमार ने कहा बार-बार पड़ोसी को कहे जाने के बाद भी अपने होद के पानी को बंद नहीं कर रहे है. वहीं लोगों ने कहा कि इस गंदे पानी को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं वरीय अधिकारी को बार – बार कहे जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर प्रशासन एवं अधिकारियों के द्वारा इस गंदे पानी से निजात नहीं मिला तो यहां संक्रमण रोग फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
राहगीरों ने कहा
सड़क की जर्जरता को बताते हुए राहगीर रौशन कुमार, संजीव कुमार यादव, अर्जुन कुमार, विनय कुमार आदि का कहना था कि जब से हमलोगों उदाकिशुनगंज आते – जाते है तब से लेकर अब तक इस बाइपास सड़क की स्थिति लगभग एक जैसा बनी हुई है. जिस समय उदाकिशुनगंज विधानसभा हुआ करता था. उस समय से लेकर पाच माह पूर्व तक उदाकिशुनगंज अनुमंडल को मंत्री का दर्शन हुआ है.
15 वर्ष तक उदाकिशुनगंज विधानसभा को राजद का मंत्री मिला. इसके बाद विधानसभा को बदलकर बिहारीगंज कर दिया गया. फिर भी बिहारीगंज को दस वर्षो तक वर्तमान बिहार सरकार का मंत्री मिला. बावजूद इस सड़क की सुधी किसी ने ना ली. सड़क की स्थिति जब ज्यादा जर्जर हो जाती है. तब जाकर कभी-कभी सिर्फ रैपीरिंगे करवा दिया जाता है. जो ठीक से दो माह भी नहीं चलता है. सड़क की जर्जर स्थित के कारण इस मार्ग पर घटनाए होना आम बात हो गयी है.
कहते हैं दुकानदार
स्थानीय दुकानदार रोहित शर्मा, नरेश मंडल, मदन कुमार आदि का कहना है की चुनाव के समय अपने-अपने पक्ष में मतदान को लेकर पंचायत प्रतिनिधि से लेकर लोकसभा तक के प्रतियाशी अपने आपको देशभक्त कहते नहीं थकते. लेकिन चुनाव उपरांत जनता का सुधि लेने वाला कोई नहीं है. क्या इस सड़क को यहा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी नही जानते है. सायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय आने के बाद इस सड़क से न गुजरता होगा. सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई बड़ी घटनाए घट जाती है. थोड़ी सी हवा चलती है कि सड़क का धुल धुआ मे परिवर्तित होकर दुकान के अंदर पहुंच जाता है. पंचायत भवन के पास सड़क कीचड़मय होना कोई नई बाते नही है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध मे कार्यपालक अभियंता उदाकिशुनगंज रामरतन राम ने बताया कि उक्त रोड से आना-जाना लगा रहता है. रोड की स्थिति वाकई खराब है. लेकिन जिस समय यह रोड बना था. उस समय मेंटेनेंस की कोई प्रक्रिया नहीं थी. हलांकि इसके रिपेयरिंग हेतु श्रेणी वन मे वरिय अधिकारी को लिखा गया है. आवंटन आते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें