मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को देर रात्रि मधेपुरा सिंहेश्वर पथ एनएच 107 पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक और मोबाइल और नकदी लूट लिया. इस बाबत सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना को दिये आवेदन में पीड़ित प्रमोद कुमार प्रभाकर ने बताया कि वे सोमवार की देर रात्रि जिला मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल के समीप अपने आवास से मां की तबीयत खराब होने की सूचना पर हसनपुर जा रहा था.
इस दौरान अपनी बाइक स्पलेंडर प्ल्स नंबर बीआर 43 सी 5881 से जैसे ही सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचा. पीछे से एक लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी ओवरटेक करते हुए आगे से रोक लिया और मेरा मोबाइल पर्स जिसमें कुछ रूपया था और बाइक छीनकर सिंहेश्वर की तरफ भाग गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है.