जीतापुर : सदर प्रखंड के मुरहो पंचायत के पररिया गांव के वार्ड नंबर चार में मंगलवार की देर रात आयी तेज हवा बारिश के साथ ठनका गिरने से मधुकांत ऋषिदेव की 16 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी की मौत हो गयी. साथ ही उनका छोटा भाई राजू को भी हल्की चोटे आयी. इस बाबत परिजनों ने बताया कि रूबी अपने भाई के साथ घर में सो रही थी.
मध्य रात्रि में अचानक तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सीओ एवं भर्राही थाना को दिया. सूचना मिलने पर सीओ जय प्रकाश यादव एवं ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. मौके पर सीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि दी जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया.