Advertisement
अब चिपचिपी गरमी के लिए रहें तैयार
करीब चार-पांच दिनों से आसमान में छाये बादल और पूरबा हवा के कारण मिली राहत के बाद अब उमस भरी गरमी के आसार हैं. या यूं कहें कि पसीने से तरबतर होने के दिन आ गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार निम्न दाब की पट्टी बनने से मौसम में बदलाव हुआ था जो अब हटता […]
करीब चार-पांच दिनों से आसमान में छाये बादल और पूरबा हवा के कारण मिली राहत के बाद अब उमस भरी गरमी के आसार हैं. या यूं कहें कि पसीने से तरबतर होने के दिन आ गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार निम्न दाब की पट्टी बनने से मौसम में बदलाव हुआ था जो अब हटता जा रहा हैं.
लेकिन मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की सुबह तक हुई बारिश के कारण क्षेत्र में नमी बन गयी है. अब तेज धूप हुई तो उमस बढ़ जायेगा और परेशान करने वाली चिपचिपाती गरमी शुरू हो जायेगी. हालांकि शनिवार की सुबह तक हवा चलते रहने के कारण तापमान स्थिर रहने का अनुमान है.
मधेपुरा : विगत कई दिनों से क्षेत्र में नार्वेस्टर गतिविधियां तेज थी. मौसम विभाग के अनुसार इसका अर्थ यह हुआ कि पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर उत्तर प्रदेश से तक वायुमंडल में ट्रॉप लाइन यानी हवा के निम्न दबाव की पट्टी बन गयी थी. इसके कारण पिछले चार दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिया है. बुधवार की शाम करीब 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और बारिश ने दिन भर की तपिश से राहत दिलायी.
बादल और नमी ने तापमान को भी प्रभावित किया है. यही कारण रहा कि 30 मई से ही तापमान में धीरे धीरे कमी आने लगी. इस दिन अधिकतम तापमान गिर कर 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 02 मई को तापमान चार डिग्री कम हो कर 35 डिग्री सेल्सियस पर लुढक गया. अगले दिन भी यही तापमान रहा. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार को तापमान धीरे से बढ कर 38 डिग्री सेल्सियस पर चढ़ गया. शुक्रवार को तापमान 38 पर ही टिका रहा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बने रहने की संभावना है. ऐसे में अगले 24 घंटे तक शहर समेत जिले भर में बादल छाये रहने, तेज हवा बह सकती है.
अप्रैल ने किया हलकान . प्रैल के प्रथम सप्ताह में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से शुरू हुआ और 41 डिग्री सेल्सियस से तक पहुंच गया. वहीं दूसरे सप्ताह में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहा. अप्रैल के महीने में तापमान 41 ओर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच झूलता रहा. अब मई की शुरूआत में मौसम के बदले मिजाज से थोड़ी राहत मिली है.
संभल करें पियें व खाये पेय पदार्थ . डाक्टर कहते हैं कि तापमान में वृद्धि के साथ शरीर से ज्यादा पसीना निकलता है जिससे प्यास लगती है और हमेशा गले को तरोताजा करने का मन करता है. जिसके लिए ठंडा पानी व बाजार में उपलब्ध ठंडे पेय पदार्थ की ओर लोग आकर्षित हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement