प्री-मानसून . आंधी-तूफान व बारिश से शहर अस्त-व्यस्त, पशुओं की मौत
Advertisement
गरमी से राहत, जान-माल की क्षति
प्री-मानसून . आंधी-तूफान व बारिश से शहर अस्त-व्यस्त, पशुओं की मौत विगत एक माह से पड़ रही भीषण गरमी से मंगलवार की देर रात शुरू हुई तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी. इस बारिश से जहां मूंग की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर रौनक छा गयी है. वहीं […]
विगत एक माह से पड़ रही भीषण गरमी से मंगलवार की देर रात शुरू हुई तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी. इस बारिश से जहां मूंग की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर रौनक छा गयी है. वहीं खेतों में लगायी गयी मूंग की सूख रही फसल में जान आ गया है. लेकिन, ठनका व बिजली तार गिरने से आधा दर्ज मवेशी की मौत हो गयी. हालांकि, अप्रैल माह से ही जला देने वाली सूर्य की तपिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
मधेपुरा : शहरवासियों में तेज बारिश होने से खुशी तो थी लेकिन पानी के उचित निकासी नहीं होने के कारण परेशानी भी स्पष्ट नजर आ रही थी. पहली ही बारिश ने शहर की सूरत बदल कर रख दी. बारिश के बाद शहर के में जगह – जगह जल जमाव और कीचड़ की समस्या से लोग परेशान रहे.
मुख्यालय की मुख्य सड़क पर पूर्णिया गोला चौक, मसजिद चौक, भिरखी रेलवे ढाला पर पानी का निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
एनएच 106 व 107 भी बदहाल
जिला मुख्यालय से गुजरने वाले एनएच 107 जो पूर्वी बायपास के नाम से भी जाना जाता है, की स्थिति पानी जमा हो जाने के कारण बदतर हो गयी. कई जगह सड़क पर बने गडढ़े में पानी जमा हो जाने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि मानिकपुर से राजपुर पेट्रोल पंप तक सड़क की स्थित दयनीय रहने के कारण वाहन चालको को परेशानी का मना करना पड़ा.
बारिश से बाबा नगरी की बदली सूरत . सिंहेश्वर : मंगलवार की देर रात हुई बारिश से बाबा की सुंदर नगरी कीचड़ व तालाब में तब्दील हो गयी और सुंदर सा दिखने वाले इस शहर की स्थति नारकीय हो गयी. शर्मा चौक से महावीर चौक तक की सड़कें कीचड़मय हो गयी और पैदल चलने वाले के अलावे वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. तो किसानों के लिए मंगलवार की रात खुशियां लेकर आया थोड़ी सी ही बारिश सही लेकिन पटवन के कुछ पैसे तो बच गये.
मंगलवार की देर रात हुई बारिश से मूंग की फसल लगाये किसान के अलावे आम व लीची को भी राहत मिलेगी.
बारिश से किसानों में खुशी
जिले के प्रखंड मुख्यालय में बारिश होने से किसानों के बीच खुशी देखी जा रही है. किसानों का कहना है अगर बारिश नहीं होती तो किसान के मूंग की फसल नहीं हो पाती. इस बारिश से काफी राहत पहुंची है. साथ ही बारिश होने से प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित सड़क पर पानी लगने से यात्रियों को पैदल चलने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के बभनी गांव सड़क की स्थिति पैदल चलने लायक नहीं रह गयी है. इस सड़क पर बारिश के मौसम में बड़े छोटे गाड़ियों को चलने में परेशानी का समाना करना पड़ता है. जिससे स्थानीय लोग एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement