खुशखबरी : रेल पथ जांच की प्रक्रिया पूरी, स्पीड ट्रायल भी संपन्न
BREAKING NEWS
15 मई से चल सकती है ट्रेन
खुशखबरी : रेल पथ जांच की प्रक्रिया पूरी, स्पीड ट्रायल भी संपन्न बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे जिले के लोगों के दिन अब बदलने वाले हैं. वर्ष 2008 में आयी बाढ़ ने कोसी व सीमांचल को अलग कर दिया था. व्यपारियों का पुर्णिया, कटिहार सहित बंगाल से संपर्क टूट गया था. लेकिन, बनमनखी, […]
बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे जिले के लोगों के दिन अब बदलने वाले हैं. वर्ष 2008 में आयी बाढ़ ने कोसी व सीमांचल को अलग कर दिया था. व्यपारियों का पुर्णिया, कटिहार सहित बंगाल से संपर्क टूट गया था. लेकिन, बनमनखी, बुधमा व मुरलीगंज के ध्वस्त हुए ट्रैकों को अब जोड़ दिया गया है और जल्द ही इस ट्रैक पर रेल का परिचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा. पूर्णिया-सहरसा रेलमार्ग पर बहुप्रतीक्षित सीआरएस जांच की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गयी. इसके बाद पूर्णिया जंक्शन से सहरसा जंक्शन तक स्पीड ट्रायल भी बुधवार को ही पूरा हो गया. इस प्रकार पूर्णिया-सहरसा रेलमार्ग पर रेल परिचालन का रास्ता लगभग साफ हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement