गंदगी. कर्मचारी परेशान, पीएचइडी परिसर की सफाई नहीं
Advertisement
गंदगी से बीमारी की आशंका
गंदगी. कर्मचारी परेशान, पीएचइडी परिसर की सफाई नहीं सिंहेश्वर : पीएचइडी परिसर में बीमारी की आशंका से यहां पीएचडी परिसर में रह रहे कर्मचारियों कहीं अन्य जगह जाने की सोच रहे हैं. इसका कारण है पीएचडी परिसर में बाहर से आ रहा गंदा पानी़ आस-पास के लोगों ने पहले तो पीएचइडी परिसर के चारों और […]
सिंहेश्वर : पीएचइडी परिसर में बीमारी की आशंका से यहां पीएचडी परिसर में रह रहे कर्मचारियों कहीं अन्य जगह जाने की सोच रहे हैं. इसका कारण है पीएचडी परिसर में बाहर से आ रहा गंदा पानी़ आस-पास के लोगों ने पहले तो पीएचइडी परिसर के चारों और दीवार तोड़कर अपना आशियाना बनाया फिर सरकारी जमीन में निजी चपाकल लगाकर गंदा पानी का टैंक समझ कर पीएचइडी परिसर में पानी का बहाब कर दिया़
पानी इस कदर जमा हो गया है कि उसके सड़न से आस पास के माहौल को पूरी तरह गंदा कर दिया़ पीएचइडी परिसर में रह रहे कर्मचारियों ने कनीय अभियंता से इसकी शिकायत की और कनीय अभियंता ने जल्द कोई वैकल्पिक व्यवस्था का भरोसा दिलाया है़ परिसर में रह रहे कर्मचारियों का कहना है कि यदि जल्द कोई समस्या नहीं निकाला गया तो बुर्जुग, युवा व बच्चे गंभीर बिमारी की चपेट में आ सकते हैं.
डाक्टारों की मानें तो गंदे पानी से कई तरह की बीमारी पनप सकती है़ जिसमें कालाजार, डेंगू व डायरिया प्रमुख है़ यदि समय रहते पीएचडी परिसर को स्वच्छ नहीं किया गया तो लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है़ कनीय अभियंता अरूण कुमार का कहना है कि पीएचइडी परिसर के चारों और लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है़ अतिक्रमण खाली कराकर नये चारदीवारी का प्रस्ताव विभाग को दिया गया है़ लेकिन अबतक कोई कार्रवाई विभागीय स्तर पर नहीं की गयी है़ फिलवक्त जो भी हो नुकसान पीएचइडी परिसर में रह रहे कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement