29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरघट में मतदान के दौरान पथराव, दारोगा सहित चार जख्मी

पतरघट‍/सिमरी नगर : रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित राम जानकी उच्च विद्यालय पिपरा में बूथ संख्या 136 पर पीठासीन पदाधिकारी यशवंत कुमार द्वारा एक खास प्रत्याशी के पक्ष में बोगस मतदान करने के बाद भड़की भीड़ ने मौजूद पुलिस कर्मियों सहित मतदान केंद्र पर हमला कर दिया. मतदान केंद्र पर पहुंचे […]

पतरघट‍/सिमरी नगर : रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत स्थित राम जानकी उच्च विद्यालय पिपरा में बूथ संख्या 136 पर पीठासीन पदाधिकारी यशवंत कुमार द्वारा एक खास प्रत्याशी के पक्ष में बोगस मतदान करने के बाद भड़की भीड़ ने मौजूद पुलिस कर्मियों सहित मतदान केंद्र पर हमला कर दिया. मतदान केंद्र पर पहुंचे सैकड़ों लोगों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी करते दर्जनों चक्र गोली चला मतदान प्रक्रिया को रोक दिया.

भीड़ द्वारा किये गये हमले में ओपी प्रभारी कमलेश कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गये है, वहीं तीन चौकीदार भी जख्मी है. आक्रोशित भीड़ द्वारा मतदान केंद्र पर पहुंची पुलिस की तीन चार पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. भीड़ का आक्रोश इतने पर भी समाप्त नहीं हुआ. मौके पर तैनात पुलिस को भी खदेर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी अश्विनी कुमार सदलबल मौके पर पहुंच गये है.

फिलवक्त गांव में तनाव का माहौल है. ज्ञात हो कि घटना के बाद बूथ नंबर 136 के मतदान कर्मी बैलेट व मतपेटी को छोड़ भाग गये है. इधर सलखुआ प्रखंड के सितुआहा स्थित बूथ संख्या 36 व 37 पर भी जमकर गोलीबारी की गयी. मिली जानकारी के अनुसार बूथ पर मतपेटी सील करने के दौरान कुछ लोगों ने हथियार के साथ पहुंच जबरन बोगस मतदान करने का दबाव बनाने लगे. जिसे रोकने पर बूथ लूटेरो ने गोलीबारी के दौरान मुखिया प्रत्याशी वीणा देवी को समीप के मकई के खेत में ले जाकर मारपीट किया . जिसमें प्रत्याशी जख्मी हो गयी है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ सुमन प्रसाद साह, एसडीपीओ उपेंद्र कुमार सहित स्थानीय थाना पुलिस कमान संभाले हुई है. गोलीबारी में एक व्यक्ति भी जख्मी हुआ है. लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसका पता नहीं चल रहा है. दूसरी घटना समीप के बूथ संख्या 118 पर भी घटी है, जहां मतदन केंद्र कैंसिल करने की मांग को लेकर लोगों ने मतपेटी को रोक दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें