मधेपुरा : घैलाढ थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के घोपा गांव में एक बार फिर से एएसपी गुप्त सूचना के आधार पर घोपा गांव के महादलित बस्ती में शनिवार की तरह रविवार को भी कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा देशी व विदेशी शराब छुपछुप कर बेची जा रही थी.
वहीं छापामारी की गयी. लेकिन पुलिस नाकामयाब रही. मधेपुरा एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी राजेश कुमार के द्वारा बनायी गयी टीम जिसमें उत्पाद अधीक्षक महेश्वर दत मिश्र, उत्पाद निरीक्षक राजकिशोर प्रसाद सिंह, परमानंदपुर ओपी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, घैलाढ थाना के एएसआई सुदामा सिंह, मधेपुरा सदर के एएसआई महेश यादव, महिला कांस्ट्रेबल महिला पुलिस एवं अन्य सिपाही बलों ने मिल कर घोपा गांव में विभिन्न गलियों से गुजर कर कई घरों में छापामारी किये. लेकिन तब तक में जिन अज्ञात व्यक्तियों के घरों में शराब था वो या तो जला दिया,
या पोखर व तालाब में रात्रि में फेंक दिया. जिस कारण एएसपी राजेश कुमार द्वारा बनायी गयी टीम अज्ञात व्यक्तियों के घरों में छापामारी किया तो. लेकिन असफल रहा. परंतु लगातार छापामारी अभियान चलाये जाने से इस गांव में छिपा कर बेची जा रही शराब बंद हो गयी.