21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में बोले आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर

अग्निकांड पीड़ितों को तत्काल अनुदान घटनास्थल पर अविलंब पहुंचने व राहत कार्यों में तेजी के दिये निर्देश मधेपुरा : तेज पछुआ हवा और भीषण गरमी के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों से अग्निकांड की सूचना प्राप्त हो रही है. अब तक सूबे के 23 जिलों में अग्निकांड से 11 लोगों की मौत, 33 पशु की […]

अग्निकांड पीड़ितों को तत्काल अनुदान

घटनास्थल पर अविलंब पहुंचने व राहत कार्यों में तेजी के दिये निर्देश
मधेपुरा : तेज पछुआ हवा और भीषण गरमी के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों से अग्निकांड की सूचना प्राप्त हो रही है. अब तक सूबे के 23 जिलों में अग्निकांड से 11 लोगों की मौत, 33 पशु की मृत्यु व 3722 घरों के जलने की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को प्राप्त हुई है. विभागीय स्तर पर पीड़ित परिवारों को तत्काल अनुदान उपलब्ध करवा कर राहत मुहैया करवाया जा रहा है. उपरोक्त बातें शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कही.
अग्निकांड पीड़ितों को…
भीषण अग्निकांड में विशेष राहत केंद्रों की व्यवस्था :मंत्री ने कहा कि अग्निकांड की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय प्रशासन को द्रुत गति से घटनास्थल पर रवाना होने व सहायता कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया जा चुका है. पीड़ित परिवारों को नगद अनुदान के रूप में तीन हजार रुपये, खाद्यान्न के लिए तीन हजार, वस्त्र आदि के लिए 18 सौ रुपये, बर्तन के लिए दो हजार रुपये कुल नौ हजार आठ सौ रुपये का भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया गया है.
भीषण अग्निकांड होने पर प्रभावित व्यक्तियों के लिए विशेष राहत केंद्रों की संचालन की व्यवस्था भी की गयी है. इन केंद्रों में पीड़ित परिवारों को पका हुआ भोजन, रोशनी, दरी चादर, बच्चों के लिए दूध, शुद्ध पेयजल, अस्थायी शौचालय, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा, संचार सुविधा आदि उपलब्ध करवाये जायेंगे.
मंत्री ने कहा कि अग्निकांड की घटना को रोकने के लिए जनमानस को जागरूक करना महत्वपूर्ण है. किसी भी आपदा की स्थिति में सरकार राशि की कमी नहीं होने देगी. सूबे के सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि अविलंब मानव क्षति, गृह क्षति, फसल क्षति व पशुधन क्षति की रिपोर्ट समर्पित करें. मंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर उदासीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें