Advertisement
सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश नाकाम
पुलिस की मौजूदगी में हुआ ध्वजारोहण छातापुर : मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित महादलित बस्ती में रामनवमी के दिन शुक्रवार को एक बार फिर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की गयी, लेकिन प्रशासन ने इसे विफल कर दिया गया. एक पक्ष के विरोध के कारण व्याप्त तनाव के बीच पुलिस की […]
पुलिस की मौजूदगी में हुआ ध्वजारोहण
छातापुर : मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित महादलित बस्ती में रामनवमी के दिन शुक्रवार को एक बार फिर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की गयी, लेकिन प्रशासन ने इसे विफल कर दिया गया.
एक पक्ष के विरोध के कारण व्याप्त तनाव के बीच पुलिस की मौजूदगी में निजी जमीन में बने पूजा स्थल पर ध्वजारोहन किया गया. फिलहाल वहां स्थिति सामान्य बनी हुई है और पुलिस नजर रख रही है. शुक्रवार को मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को मिलने के बाद संज्ञान में पहुंची और सीओ छातापुर लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को मजिस्ट्रेड के रूप में पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर तैनात किया गया. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, सअनि अरविंद सिंह भी मौके पर पहुंचे और मजिस्ट्रेड श्रीवास्तव के सहयोग से सिर्फ ध्वजारोहन करने की शर्त रखी गयी और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को निपटाया गया.
जानकारी के अनुसार भू स्वामी रामचंद्र साह अपने निजी जमीन में महावीर स्थान बनाकर वर्षों से रामनवमी के दिन ध्वजारोहन कर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. धार्मिक आस्था के कारण आस पड़ोस के लोग भी यहां प्रतिदिन पूजा -अर्चना करते हैं. श्री साह द्वारा इस बार रामनवमी के अवसर पर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी थी, लेकिन पड़ोस के ए रहमानी द्वारा प्रतिमा का स्थापन के साथ -साथ ध्वजारोहन का भी विरोध किया जा रहा था.
श्री साह ने तीन दिन पूर्व ही मामले की लिखित जानकारी छातापुर पुलिस को देकर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की गयी. इस बीच मामला धार्मिक आस्था से जुड़े रहने के कारण लोगों के बीच आक्रोश बढ़ रहा था. इस संदर्भ में सीओ ने बताया कि धार्मिक स्थल की जमीन रामचंद्र साह की है जिन्हें अंचल कार्यालय द्वारा लगान रसीद निर्गत है, लेकिन रहमानी ने उक्त जमीन को सरकारी बताकर उस पर धार्मिक कार्य करने पर रोक लगाने की मांग की थी और उनके द्वारा बेवजह सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. फिलहाल दोनोें पक्षों पर 107 व 116 की कार्रवाई की गयी है.
पंचायत चुनाव के बाद मामले का निपटारा कर दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, राजस्व कर्मी विशुनदेव यादव, अंचल अमीन लहोटिया भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement