मधेपुरा : उदाकिशुनगंज-मधेपुरा मुख्य पथ पर ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के झलाड़ी चौक के समीप बिहारीगंज से सहरसा जाने वाली मुंद्रिका बस में अपराधियों ने अग्रवाल सेंथेटिक क्लॉथ कंपनी के कार्यवाहक कटिहार निवासी धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता से 88 हजार पांच सौ रुपया शनिवार की देर संध्या हथियार का भय दिखा कर लूट लिया. जानकारी के अनुसार बीआर 19 बी 0849 मुद्रिका बस बिहारीगंज से सहरसा की ओर जा रही थी.
झलाड़ी चौक से पहले स्टेट बोरिंग के पास अपराधियों ने बस ड्राइवर को रूकने का संकेत दिया. ड्राइवर ने यात्री समझ कर बस रोक दी. अपराधियों ने बस में घुसते ही हथियार निकाल लिया. बस में बैठे अग्रवाल सेंथेटिक क्लॉथ कंपनी के कार्यवाहक कटिहार निवासी धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता से 88 हजार पांच सौ रुपया लूट लिया. बस के ड्राइवर मनी सांडे ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कपड़ा से मुंह बांधे हुए बस का पीछा करते हुए स्टेट बोरिंग के पास बस को रूकवाया और कहा कि पैसेंजर को चढाना है. दो अपराधी ड्राइवर के पास गया.
और दो अपराधी धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के पास जा कर हथियार दिखाते हुए रुपया वाला थैला छीन लिया. ड्राइवर के पास खड़ा एक अपराधी ने पूछा क्या हुआ ड्राइवर साहब, गाड़ी क्यों रोके बस का चाबी ले लिया. लूट के बाद अपराधी चाभी फेंक कर बाइक पर सवार होकर दक्षिण की ओर चला गया. ड्राइवर गाड़ी लेकर ग्वालपाड़ा थाना पहुंच कर थाने के आगे गाड़ी खड़ा कर दिया. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने ग्वालपाड़ा थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत को घटना की लिखित जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.