ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा फोटो – मधेपुरा 13,14,15कैप्शन – घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाते पुलिस प्रशासन, गोली दिखाते ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं-चोरी का मामला . पुरैनी पुलिस के कारनामे पर फिर उठे सवाल —- ग्रामीणों ने पुलिस पर निर्दोषों को गिरफ्तार कर पुलिस मित्र के माध्यम से की वसूली का आरोप —- चोरी के आरोप में हाजत में बंद आरोपी को चार दिन बाद भेजा जेल इंट्रो::::::::::पुरैनी थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान के कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. थानाध्यक्ष के विरुद्ध ग्रामीणों ने एकजुट होकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पुलिस पर चोरी के अज्ञात आरोपी के नाम पर कई लोगों को परेशान करने व आरोपी को ढूंढने के नाम पर लोगों के घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. गांव वाले को एकजुट देख कर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां से भाग खड़े होते हैं. लेकिन, उच्चाधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत कराया जा सका है. प्रतिनिधि, पुरैनी लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में कई मामलों में जहां थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी को दो से चार दिनों तक हाजत में रखने की बात सामने आ रही है. वहीं दूसरी तरफ थानाक्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत बीते तीन अप्रैल की रात्रि में पंचायत के धाना बासा निवासी पवन शर्मा के घर में हुई चोरी की वारदात के बाद पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन और उसके उपरांत पुरैनी पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किये हैं. ग्रामीणों का कहना है की पुरैनी थानाध्यक्ष द्वारा जबरन गांव के कई लोगों को शक के आधार पर नाहक परेशान कर दलालों के माध्यम से जबरन पैसे की वसूली की गयी. इस मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत कराया जा सका है. अज्ञात चोर को पकड़ने के बहाने 6 को पकड़ा व छोड़ाथानाक्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत के धाना बासा में मंगलवार की रात्रि पवन शर्मा के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जाती है. पीड़ित द्वारा बुधवार को थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया जाता. थानाध्यक्ष आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उसी गांव से दो व्यक्ति रूपेश सहनी और मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर थाना लाती है. ग्रामीणों के अनुसार थाना में सक्रिय दलाल व पुलिस मित्र मुन्ना यादव के माध्यम से रूपेश सहनी से पांच हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया जाता है. फिर गुरुवार की सुबह में खाना लेकर पहुंचे मुन्ना शर्मा के भाई मिथिलेश शर्मा को पकड़कर हाजत में बंद कर दिया जाता है और देर संध्या में उसी पुलिस मित्र के माध्यम से दस हजार लेकर उसे छोड़ दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के सोनामुखी गांव से गिरफ्तार कर लाये गये प्रकाश सहनी से पूछताछ के बाद थाना में बहाल विधिक सलाहकार अरूण पोद्दार के माध्यम से 11 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया जाता है. पुन: उसी गांव से प्रमोद सहनी को भी पुलिस गिरफ्तार कर दलाल के माध्यम से पांच हजार रुपये लेकर छोड़ दिया जाता है. फिर पुन: बुधवार को रूपेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया जाता है. फिर देर रात उसे छोड़ दिया जाता है. पुलिस ओम प्रकाश शर्मा को ढूंढने के नाम पर आरोपी के घर व अन्य लोगों के घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट करती है. इसका विरोध करने व शोर माचाने पर गांव के लोग इकटठे होकर पुलिस का विरोध करते है. गांव वाले को एक जुट होकर हंगामा करने के पश्चात पुलिस बल वहां से भाग खड़े होती है. भागने के क्रम में सूत्रों की मानें तो पुलिस कई राउंड गोलिया चलाती है. भागने के क्रम में ग्रामीणों को पुलिस द्वारा चलाये गये जिंदा कारतूस मिला है. वहीं पुलिस और ग्रामीणों की हाथापायी में गांव महिलाएं एकजुट होकर रात्रि में ही लाठी , झाड़ु, आदि लेकर पुलिस बलों पर टूट पड़ी. जान आफत में देख पुलिस बल व थानाध्यक्ष अंभो बासा गांव की ओर भागने के क्रम में ग्रामीणों को पीछा करते देख तीन राउंड गोली भी चलाई. भागने के क्रम में पुलिस का रास्ते में गिरा तीन जिंदा कारतूस भी ग्रामीणों के हाथ लगा है. वहीं ग्रामीणों के आक्रोशित तेवर की जानकारी मिलते ही आनन फानन में थानाध्यक्ष द्वारा दोनों गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासनउपर्युक्त घटित मामले के विरोध में टोले के समस्त ग्रामीण गुरुवार की सुबह थाना का घेराव करने पर उतारू थी. लेकिन दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा यह कहे जाने पर की उक्त मामले की जांच हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी स्थल पर पहुंचेंगे. तब ग्रामीण टोले के बजरंग बली स्थान में आकर घंटों जमे रहे और थानाध्यक्ष के खिलाफ नाराबाजी करते हुए थानाध्यक्ष के निलंबन एवं कथित दलालों पर मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ उदाकिशुनगंज रहमत अली, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद राम, प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह, जदयु प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मुखिया दिनेश शर्मा, दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया गणेश मंडल, आलोक राज, मनोज यादव, अशोक झा, प्रकाशचंद्र यादव, बेचन मंडल, अरविंद मंडल , जवाहर मंडल, आदि सहित दर्जनों अन्य के द्वारा लगभग छह घंटे तक अथक प्रयास किये जाने पर तथा एसडीपीओ द्वारा थानाध्यक्ष पर कारवाई किये जाने के आश्वासन पर ग्रामीण माने. तत्पश्चात पुरैनी थाना पहुंचे एसडीपीओ व इंस्पेक्टर द्वारा थानाध्यक्ष से पूछताछ के बाद कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की चार तारीख की घटना की जानकारी आपके द्वारा अब तक वरीय पदाधिकारी को किस परिस्थिति में नहीं दी गयी. उन्होंने यह भी कहा की आप अपने कार्यशैली में सुधार लायें. वरना कड़ी कारवाई के लिये तैयार रहे. इस बाबत एसडीपीओ रहमत अली नें बताया की ग्रामीण एवं थानाध्यक्ष से मामले की पुरी जानकारी ले ली गयी है. प्रतिवेदन के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा फोटो – मधेपुरा 13,14,15कैप्शन – घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाते पुलिस प्रशासन, गोली दिखाते ग्रामीण, विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं-चोरी का मामला . पुरैनी पुलिस के कारनामे पर फिर उठे सवाल —- ग्रामीणों ने पुलिस पर निर्दोषों को गिरफ्तार कर पुलिस मित्र के माध्यम से की वसूली का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement