मधेपुरा : बिहार राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की अनुमंडल शाखा कार्यकारिणी ने बैठक कर राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया. जिला मुख्यालय स्थित भुवनेश्वरी मध्य विद्यालय में आयोजित बैठक में तय किया गया कि इस मनमाने व्यवहार के खिलाफ वे लोग अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर शिकायत करेंगे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष शैलेश प्रसाद यादव ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के डीलर के साथ हो रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार अब बरदाश्त से बाहर है.
बैठक में शामिल सिंहेश्वर, शकरपुर और गम्हरिया प्रखंड के डीलरों ने कहा कि ठेकेदार और गोदाम मैनेजर की मनमानी के कारण फूड कैलेंडर मजाक बन कर रह गया है. जबकि इस वर्ष माह अप्रैल तक की राशि जमा है. खाद्यान्न के लिए लोग पहुंचते हैं लेकिन उन्हे वापस लौटना पड़ता है. कई बार लोग आक्रोशित हो कर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. शैलेश यादव ने कहा कि उन्हें आपूर्ति किये जाने वाले खाद्यान्न का वजन कम रहता है. एक बोरी का वजन साढ़े सात सौ ग्राम होता है. जिले में प्रत्येक माह 20 हजार क्विंटल खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है. जबकि बोरी सहित एक क्विंटल तौला जाता है. अगर प्रत्येक बोरी की गणना की जाये तो प्रत्येक महीने डेढ़ सौ क्विंटल अनाज कम सप्लाई की जाती है. पहली बोरी का वजन काट कर ही गणना की जाती थी लेकिन अब बोरी सहित वजन करने से काफी नुकसान होता है. अगर यह बचा हुआ अनाज सरकारी खाते में बचा रहता तो और बात थी लेकिन इसका कहीं अता पता नहीं रहता.