11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में करोड़ों की फसल को नुकसान

गुरुवार को आयी थी आंधी व ओलावृष्टि मधेपुरा : असमय हुई ओलावृष्टि ने जहां तैयार गेहूं की फसल को भीषण नुकसान पहुंचा कर किसानों को एक बार फिर गमगीन कर दिया है. वहीं तेज आंधी पानी व ओलावृष्टि से आम के मंजर, लीची तथा मक्का को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक मार ने जिले […]

गुरुवार को आयी थी आंधी व ओलावृष्टि
मधेपुरा : असमय हुई ओलावृष्टि ने जहां तैयार गेहूं की फसल को भीषण नुकसान पहुंचा कर किसानों को एक बार फिर गमगीन कर दिया है. वहीं तेज आंधी पानी व ओलावृष्टि से आम के मंजर, लीची तथा मक्का को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक मार ने जिले के किसानों को काफी क्षित पहुंचाया है. वहीं ओलावृष्टि व तेज हवा के कारण मक्के की फसल पूरी तरह गिर गयी है.
इससे किसानों को काफी आर्थिक क्षति पहुंची है. कई किसान ऐसे हैं जो कर्ज लेकर खेती किये और फसल तैयार होने के बाद महाजन का कर्ज चुकता करते लेकिन असमय तूफान ने किसानों के किये पर पानी फेर दिया. लगभग हजारों एकड़ में लगी मक्के व गेहूं की फसल बर्बाद होने से किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा है.
गम्हरिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को प्रकृति के मार से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा. किसानों ने बताया कि लगभग आठ पंचायत में एक सौ एकड़ में लगे गेहूं की फसल व मक्के की फसल बर्बाद होने से लाखों रूपयों की फसल बर्बाद हो गये. किसानों ने बताया गेहूं का फसल खेतों में तैयार कर लेकिन तूफान व ओला वृष्टि ने फसल को काफी नुकसान पहंचाया.
सिंहेश्वर प्रतिनिधि के अनुसार तेज बारिश व ओला वृष्टि के कारण प्रखंड के किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. सिंहेश्वर मेला में दुकान पर ही पेड़ गिरने के कारण दुकानदार काफी परेशान दिखे. दुकानदार सत्यनाराण चौधरी, दीनबंधु चौधरी और नंदन राय की दुकान पर ही नीम का पेड़ गिर गया. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ लेकिन हजारों का सामान बरबाद होने की बात बतायी जा रही है.
वहीं इस संबंध में भवानीपुर के किसान गुडडू कुमार ने बताया उनका गेहूं का फसल पूरी तरह नष्ट हो गया. वहीं रूपोली के किसान गजेन्द्र यादव ने बताया कि गेहूं व मक्का का फसल ओला वृष्टि के कारण चौपट हो गया. आम के बगीचे में मंजरों को काफी नुकसान पहुंचा है. गोरीपुर के किसान भोला पंडित ने बताया कर्ज लेकर गेहूं की खेती किये थे अब समझ में नहीं आता कर्ज कैसे चुकता करूंगा.
कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में असमय आये तेज बारिश व तूफान के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. परमानंदपुर, रामनगर, लक्षमीपुर सहित कई गांव के किसान बताया कि सबसे ज्यादा तैयार गेहूं के फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं तेज हवा के कारण मक्के की फसल खेतों में गिर कर बर्बाद हो गया.
किसान भोला साह, चंदेश्वरी साह, गलाब साह, मो इशा, देवेश झा, जोगिंद्र राय, शंभु राय, गणेश्वर गुप्ता आदि ने बताया कि तूफान के कारण क्षेत्र के किसानों को करोड़ों रूपये की क्षति उठानी पड़ी हैं.
शंकरपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में आंधी तूफान व ओला वृष्टि के कारण मक्के का फसल काफी प्रभावित हुआ है.कई किसानों के मक्के की फसल खेतों में गिर चुका है. वहीं गेहूं का फसल भी बर्बाद हो गया है. किसानों ने बताया सबसे ज्यादा नुकसान खेत में तैयार गेहूं को हुआ है कई किसान के गेहूं का फसल पकने को तैयार था लेकिन ओला वृष्टि के कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें