Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में होली के दिन बाइक की तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को वार्ड नंबर 13 निवासी गोपाल […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय में होली के दिन बाइक की तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को वार्ड नंबर 13 निवासी गोपाल चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार साथी सागर कुमार के साथ बाइक से गुजर रहा था.
इस दौरान बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो गयी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवक को अस्तपाल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल गौरव को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल सागर की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पुलिस वाहन की ठोकर से गौरव की मौत हुई है.
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बाइक की रफ्तार तेज थी, जो संतुलन खोकर पुलिस वाहन से जा कर टकरा गयी. मौके पर पुलिस वाहन से ठोकर लगने की बात कह लोगों ने पुलिस गाड़ी को जबरन रोक लिया था.
काफी मशक्कत के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और घटना स्थल पर से पुलिस वाहन को किसी तरह निकाली गयी. वहीं कई जगह पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. इस सड़क दुर्घटना को लेकर बाजार में चर्चाओं का दौर जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement