Advertisement
हाइटेक होगी बाबा सिंहेश्वर मंदिर की सुरक्षा
सिंहेश्वर मेला : मेला की व्यवस्था देख कर पुलिस-प्रशासन ने जारी किये कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ऐतिहासिक सिंहेश्वर मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये हैं. ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर सख्त एेतराज जताते हुए […]
सिंहेश्वर मेला : मेला की व्यवस्था देख कर पुलिस-प्रशासन ने जारी किये कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
ऐतिहासिक सिंहेश्वर मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये हैं. ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर सख्त एेतराज जताते हुए मधेपुरा एसपी विकास कुमार ने मेला अवधि के दौरान सिंहेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं. श्रद्धालुओं और सेलानियों को सोमवार से सुरक्षा के मुकम्मल उपाय नजर आयेंगे.
सिंहेश्वर : ऐतिहासिक सिंहेश्वर मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नये निर्देश जारी करते हुए एसपी ने मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार को सिंहेश्वर मंदिर और मेला का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के संधारण की जिम्मेवारी पुलिस इंस्पेक्टर लिलतेश्वर पांडेय को सौंपी गयी है. मेला और मंदिर में अन्य जिला से पहुंचे 151 सशस्त्र महिला जवान, 140 सशस्त्र बल सहित 40 पुलिस अधिकारी तीन सिफ्टों में मेला और मंदिर पर निगाहर रखेंगे. वरण नोडल पदाधिकारी एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मेला के साथ – साथ ट्रफिक व्यवस्था बनाये रखना सशस्त्र बलों की पहली जिम्मेवारी है.
ट्रफिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए एक दर्जन पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त सुरक्षा बलों को सड़क पर लगाया गया है. सोमवारी पूजा के दिन श्रद्धालुओं की भाड़ी भीर को देखते हुए नारियल विकास बोर्ड दुर्गा चौक और हाथी गेट के समीप पुलिस बलों की टुकरियां तैनात की जा रही है. मेला अवधि में तैनात सशस्त्र बल किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बरतते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं मंदिर मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह तक सुरक्षा के चाक चौबंध व्यवस्था किये जा रहे है. मंदिर मुख्य द्वार पर महिला श्रद्धालुओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइन लगवाई जायेगी.
संख्या अनुपात में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. गर्भगृह में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला एवं पुरूष बलों की तैनाती की गयी है. मंदिर परिसर में महिला झपट्टा मार गिरोह पर निगाह रखने के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा. शिवगंगा तट पर शादी वर्दी में महिला को जवान को तैनात किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement