29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने बालक को कुचला

क्राइम कंट्रोल रोड पर हुई घटना आलमनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन रायथान स्थित जीरोमाईल से खापुर जाने वाले क्राइम कंट्रोल पथ पर एक सीमेंट से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक अजीत की मौत हो गयी. आलमनगर,मधेपुरा : आलमनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित वार्ड […]

क्राइम कंट्रोल रोड पर हुई घटना

आलमनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन रायथान स्थित जीरोमाईल से खापुर जाने वाले क्राइम कंट्रोल पथ पर एक सीमेंट से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से छह वर्षीय बालक अजीत की मौत हो गयी.

आलमनगर,मधेपुरा : आलमनगर थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन रायथान स्थित जीरोमाईल से खापुर जाने वाले क्राइम कंट्रोल पथ पर एक सीमेंट से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से छ: वर्षीय बालक अजीत कुमार की मौत हो गयी. मौत के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को घंटों जाम कर बवाल काटा.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार रायथान निवासी रंजीत ऋषिदेव का छह वर्षीय पुत्र अजीत कुमार सामान लाने के लिए सड़क के इस पार से उस पार जा रहा था. इस दौरान आलमनगर की ओर से आ रही सीमेंट से लदे ट्रैक्टर ने अजीत को कुचल दिया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब अजीत की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने टैक्टर चालक रवि ऋषिदेव को पकड़ लिया.

वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने अजीत की मौत के बाद क्राइम कंट्रोल पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि ट्रैक्टर चालक हो या बस चालक कोई भी नियंत्रण में रह कर गाड़ी नहीं चलाते. जब तक लोग कुछ समझते हैं तब तक दुर्घटना हो जाती है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अजीत के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय. अन्यथा जाम अनवरत जारी रहेगा.

घटना की सूचना मिलते ही पर थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह, अंचलाधिकारी बिकास कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार,घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. ग्रामीणों ने पुलिस को ट्रैक्टर चालक रवि ऋषिदेव व ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सामाचार प्रेषण तक ग्रामीण मुआवजे की मांग व दोषी पर कार्रवाई को लेकर सड़क जाम पर डटे हुए थे. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें