मधेपुरा : ऋषि शृंग की तपो स्थलि सिंहेश्वर स्थान में बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सिंहेश्वर महोत्स्व की तैयारी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. तीन दिवसीय महोत्सव को इस वर्ष खास बनाने की जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 08 मार्च से लेकर 10 मार्च तक आयोजित होने वाले सिंहेश्वर महोत्सव में इस वर्ष मिथिला की गौरवशाली परंपरा को प्रस्तुत किया जायेगा.
07 मार्च को शिवरात्रि मेला की शुरुआत के अगले दिन से शुरू होने वाले इस महोत्सव को लेकर मंगलवार को सिंहेश्वर स्थित मंदिर न्यास समिति में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम मो सोहैल ने कहा कि कार्यक्रम में भगवान शिव के सबसे बड़े उपासकों में से एक कवि विद्यापति से संबंधित प्रस्तुति भी दी जायेगी. बैठक में मिथिला संस्कृति से जड़े कलाकारों को बुलाने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भी शामिल किया जायेगा. डीएम ने इस दौरान बैठक में मौजूद सभी लोगों को महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सुझाव देने कहा. बैठक के बाद डीएम और एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
रोशनी का रहेगा पर्याप्त इंतजाम
मेले के दौरान रोशनी का पूरा इंतजाम रहेगा. डीएम ने इसके बारे में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को खास हिदायत दी. उन्होंने बीडीओ अजीत कुमार को हाइ मास्ट लैंप ठीक कराने का भी निर्देश दिया. मेला से लेकर सिंहेश्वर महोत्सव के आयोजन स्थल तक रोशनी की पूरी व्यवस्था होगी ताकि लोगों को रात में परेशानी न हो.
स्वयं सेवक भी रहेंगे मुस्तैद
मेले के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की सहायता के लिए स्काउट गाइड केडैट और स्वयं सेवक भी तैनात रहेंगे. डीएम ने न्यास समिति को पचास स्वयं सेवक तैनात करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इन स्वयं सेवकों का एक खास ड्रेस कोड भी होगा ताकि लोग आसानी से अपने मददगार की पहचान कर सकें.