13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा व्यवस्था होगी ठप

चिंताजनक . गुरुवार से मधेपुरा में डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर सहरसा जिले के चिकित्सकों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में मधेपुरा आइएमए व भासा के चिकित्सकों ने गुरुवार से जिले में बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. गुरुवार से मधेपुरा में भी चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी जायेगी. आइएमए भवन […]

चिंताजनक . गुरुवार से मधेपुरा में डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर
सहरसा जिले के चिकित्सकों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में मधेपुरा आइएमए व भासा के चिकित्सकों ने गुरुवार से जिले में बेमियादी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. गुरुवार से मधेपुरा में भी चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी जायेगी. आइएमए भवन में मंगलवार को आयोजित सहरसा व मधेपुरा के चिकित्सकों की संयुक्त बैठक यह निर्णय लिया गया.
मधेपुरा : आइएमए भवन में मंगलवार को आयोजित सहरसा व मधेपुरा के चिकित्सकों की संयुक्त बैठक के बाद आइएमए के सचिव डॉॅ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा एक मुद्दा बन गया है.
सहरसा के कई वरिष्ठ चिकित्सकों को लगातार धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही है. इस घटना के विरोध में सहरसा के चिकित्सक सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है. जिनके समर्थन में मधेपुरा में आइएमए और भाषा के चिकित्सकों ने भी स्वास्थ्य सेवा ठप कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. बैठक के दौरान सभी चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि चिकित्सक समाज जनता के साथ है.
लेकिन लगातार हो रही घटनाओं का प्रतिकार जरूरी है. वर्तमान समय में अपराधी चिकित्सकों को टारगेट कर रहे हैं. एक भयभीत चिकित्सक अपने मरीज को बेहतर उपचार मुहैया नहीं करवा सकता है.
बैठक के दौरान आइएमए के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि चिकित्सक से रंगदारी की मांग में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, डॉक्टरों को हथियार के लाइसेंस उपलब्ध करवाने सहित समुचित सुरक्षा मिलने तक मधेपुरा के चिकित्सक सरकारी स्वास्थ्य सुविधा और अपने निजी क्लनिक को बंद कर विरोध स्वरूप हड़ताल पर रहेंगे.
बैठक में सहरसा के चिकित्सक डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ रंजेश सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ मनोज झा, डॉ सचिदानंद यादव, डॉ आरके पप्पू, डॉ आलोक निरंजन, डॉ अमित आनंद, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ वरुण कुमार, डॉ पीके मधुकर सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. वहीं बैठक के बाद सभी चिकित्सक भाषा के जिलाध्यक्ष सिविल सर्जन डॉ गदाधर पांडेय से मिल कर आंदोलन की रणनीती तय की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें