13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलती चिता पर बच्चे को फेंकने के मामले में तीन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खोडा पंचायत के बसगरहा गांव में बुधवार की संध्या एक चार वर्षीय बच्चे को चिता में फेंके जाने के मामले में गांव के तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में कारौती गांव के शंभु मल्लिक की पत्नी रूणा देवी ने बताया है कि 17 फरवरी को बसगरहा […]

उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खोडा पंचायत के बसगरहा गांव में बुधवार की संध्या एक चार वर्षीय बच्चे को चिता में फेंके जाने के मामले में गांव के तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

प्राथमिकी में कारौती गांव के शंभु मल्लिक की पत्नी रूणा देवी ने बताया है कि 17 फरवरी को बसगरहा गांव के पास जिस सरकारी जमीन पर शव का दाह संस्कार किया जा रहा था़, ठीक उसी जगह पर उन लोगों ने नया घर बनाया है़ घर के आगे शव को जलाने से मना करने पर उनके साथ गाली ग्लोज और मारपीट की गयी. दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ़ इसी बीच शवदाह स्थल पर विवाद होते देख उसके बहन का बेटा पांच वर्षीय अमित कुमार भी रोते हुए वहां पहुंच गया़
इसी बीच मारपीट के क्रम में आग लगे बांस से अमित को चोट लग गया़ जिससे वह जख्मी हो गया़ जख्मी बच्चा खाड़ा गांव के कारी मल्लिक का पुत्र बताया गया़ जो चार पांच दिन पहले अपने मौसी के घर आया हुआ था़ घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद जख्मी बच्चे का ईलाज पीएचसी में कराया़ दर्ज कराये गये प्राथमिकी में गांव के गाजो राम, मुनी राम और टुनटुन राम सहित करीब एक दर्जन आज्ञात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़
अभियुक्त पर आरोप है कि मेहतर जाति के लोगो को घर उजार कर भगाने की धमकी दी गई है़ घटना के बाद समाज में पहुंच रखने वाले कतिपय लोग पुलिस से मिलकर मामले को उलझाने का प्रयास कर रहे है़ पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है़ लोग मामले को दबाने के लिए पहुंच और पैरवी का सहारा ले रहे है़ दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगो में तरह तरह के चर्चाओं का दौर जारी है़ हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की सत्यता को लेकर कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें