मामला मक्का व गेहूं फसल बार्बाद करने का
उदाकिशुनगंज मधेपुरा : प्रखंड सरयुग चौक के पास जमीन विवाद में हथियार बंद लोगों ने मकई और गेहूं लगी एक एकड़ खेत को जोतकर फसल बर्बाद कर दिये जाने से दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. ज्ञात हो कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा था. विवाद को लेकर सीओ व थानाध्यक्ष के जनता दरबार में मामला चल रहा है. घटना को लेकर प्रखंड में पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी है.
घटना को लेकर पीडि़त किसान संजय यादव ने थाने में शिकायत की है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष केबी सिंह के निर्देश पर दारोगा रामनिवास सिंह पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया था. पीड़ित किसान संजय यादव ने थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि सरयुग चौक के पास उनकी एक एकड़ पुस्तैनी जमीन है. उस जमीन के 10 कट्ठे में मक्का और 10 कटठा में गेहूं का फसल लगा था. गुरूवार की रात में दिलीप कुमार भारती अपने एक दर्जन हथियार बंद लोगों के साथ खेत पर आ धमके और लहलाते फसल को ट्रेक्टर से जोतकर बर्बाद कर दिया. इस घटना से उन्हें लगभग 50 हजार की क्षति हुई है. शनिवार को थानाध्यक्ष केबी सिंह के निर्देश पर दारोगा रामविलास सिंह पुलिस बल के साथ विवादित जमीन पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत डीएसपी रहमत अली ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि जांच चल रही है. दोषी लोगों के उपर सख्त कार्रवाई की जायेगी.