21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट मैच में अररिया की टीम विजयी

बिहारीगंज : सचिन तेंदुलकर टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में बिहारीगंज-अररिया के बीच मैच खेला गया. टूर्नामेंट 17 जनवरी से 26 जनवरी तक चलता रहा. फाइनल मुकाबले में बिहारीगंज बनाम अररिया खेला गया. इसमें टॉस जीत कर बिहारीगंज की टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वहां मैच खेलते हुए बिहारीगंज की टीम ने 64 रन […]

बिहारीगंज : सचिन तेंदुलकर टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में बिहारीगंज-अररिया के बीच मैच खेला गया. टूर्नामेंट 17 जनवरी से 26 जनवरी तक चलता रहा. फाइनल मुकाबले में बिहारीगंज बनाम अररिया खेला गया. इसमें टॉस जीत कर बिहारीगंज की टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. वहां मैच खेलते हुए बिहारीगंज की टीम ने 64 रन आउट हो गया.

अररिया टीम ने सात विकेट गवा कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया. क्रिकेट टूर्नामेट में मैन ऑद मैच विजेता टीम को जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी द्वारा शिल्ड दिया गया. वहीं उपजेता टीम के कप्तान प्रेम शंकर को श्वेत कमल उर्फ बौआ जी के द्वारा दी गया.

मैन ऑफ द सिरीज न्यू मॉर्डन पब्लिक स्कूल के निदेशक नरेश भगत के द्वारा दिया गया. प्रखंड प्रमुख चंदा देवी के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को दिवाल घड़ी दिया. बौआ जी के द्वारा यूथ क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रेम शंकर को 11 हजार रुपये दिया गया. मौके पर हरदेव पौद्दार, नवल चौधरी, संजय जायसवाल, संतोष, तुफानी भगत, प्रभाष चंद भाष्कर, अरुण साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें