Advertisement
नक्सली हमले की आशंका से जिलेभर में हाई अलर्ट
मधेपुरा : जिले में नक्सली हमला की आशंका व्यक्त करते हुए एसपी कुमार आशीष ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस बाबत एसपी ने निर्देश पत्र जारी करते हुए मधेपुरा के एएसपी, उदाकिशुनगंज अनुमंडल के डीएसपी सहित थानाध्यक्षों को प्रशासनिक सतर्कता, सुरक्षात्मक आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों को […]
मधेपुरा : जिले में नक्सली हमला की आशंका व्यक्त करते हुए एसपी कुमार आशीष ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस बाबत एसपी ने निर्देश पत्र जारी करते हुए मधेपुरा के एएसपी, उदाकिशुनगंज अनुमंडल के डीएसपी सहित थानाध्यक्षों को प्रशासनिक सतर्कता, सुरक्षात्मक आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों को एसपी ने जिले के सभी के सभी स्थानों पर प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल को चेक कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश भी दिया है.
थाना बैंक और जेल है निशाने पर .
एसपी द्वारा जारी किये गये पत्र में संभावना व्यक्त किया गया है कि मौका पाकर उग्रवादियों द्वारा भविष्य में कभी भी पुलिस थाना पिकेट, ओपी, कैंप जेल, गश्ती पुलिस दल, छापेमारी करने गये पुलिस दल, सरकारी कार्यालय बैंक आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर हमला कर सकते है. इन सभी जगहों विशेष सतर्कता बरते हुए सुरक्षा बलों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है.
आइजी की सूचना पर एसपी ने किया कार्रवाई . नक्सली हमले की संभावना को लेकर दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन ने मधेपुरा पुलिस को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने आइजी से मिले निर्देश के आलोक में पत्र जारी करते हुए कहा है कि पुलिस महा निरीक्षक दरभंगा प्रक्षेत्र के ज्ञापांक 301/19.01.2016 द्वारा सूचित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement