बच्चों के बीच जूते बांट मनाया त्योहारफोटो – मधेपुरा – 08 एवं 12कैप्शन – बच्चों को जूते देते नगर परिषद अध्यक्ष व अन्य एवं जूता पाने के बाद खुश बच्चे प्रतिनिधि, मधेपुरा ललिता बार-बार अपने हाथों से जूते पर हल्की सी जमी धूल की परत को साफ कर रही है़ आज वह बहुत खुश है़ आज उसके स्कूल में सभी बच्चों को दो-दो जोड़ी जूते दिये गये हैं. उसके पिता रोबिन दास मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. शहर के जयपालपट्टी मोहल्ले की ललिता भुवनेश्वरी मध्य विद्यालय जयपालपट्टी में सातवीं की छात्रा है़ ललिता कहती है उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके पैरों में कभी जूता भी होगा़ आज उसे एक नहीं दो जोडी जूते मिले हैं. इसी विद्यालय के के छात्र मो जावेद , मो मंजूर, अभिमन्यू, सुगंध कुमार व श्याम कुमार को नये चमचमाते जूते मिले हैं. बृहस्पतिवार को भुवनेश्वरी मध्य विद्यालय में संस्था गूंज की ओर से करीब साढ़े चार सौ छात्र-छात्राओं को दो-दो जोड़ी जूते दिये गये़ गूंज के राज्य समन्वयक शिव चतुर्वेदी की अध्यक्षता में नगर परिषद अध्यक्ष डाॅ विशाल कुमार बबलू ने जदयू नेत्री गुड्डी देवी, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार मुन्ना और मुकेश कुमार की उपस्थिति में कक्षा सात की ललिता कुमार व हाजरा खातून के हाथो में दो-दो जोड़ी जूते दिये़ इस अवसर पर डाॅ विशाल बबलू ने कहा कि गूंज संस्था का यह प्रयास सराहनीय है़ वहीं गुड्डी देवी ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में विगत कई महीनों से संस्था अपना काम कर रही है़ वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मुन्ना ने कहा कि गरीब बच्चों के लिए किया गया यह काम अतुलनीय है़ बृहस्पतिवार की सुबह ही गम्हरिया प्रखंड स्थित जीवछपुर पंचायत के लक्ष्मी मध्य विद्यालय जीवछपुर में भी बच्चों को जूते दिये गये़
BREAKING NEWS
बच्चों के बीच जूते बांट मनाया त्योहार
बच्चों के बीच जूते बांट मनाया त्योहारफोटो – मधेपुरा – 08 एवं 12कैप्शन – बच्चों को जूते देते नगर परिषद अध्यक्ष व अन्य एवं जूता पाने के बाद खुश बच्चे प्रतिनिधि, मधेपुरा ललिता बार-बार अपने हाथों से जूते पर हल्की सी जमी धूल की परत को साफ कर रही है़ आज वह बहुत खुश है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement