झील चौक ने दुर्गा स्थान टीम को हराया मुरलीगंज . मुरलीगंज झील चौक क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच झील चौक बनाम दुर्गा स्थान चौक के बीच खेला गया. इसमे टॉस जीतकर झील चौक के खिलाड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर मे 9 विकेट खोकर 154 रन का लक्ष्य दुर्गा स्थान चौक को दिया. उसके जबाव में दुर्गा स्थान चौक के खिलाडि़यों ने 17़5 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार झील चौक ने 27 रन से विजेता बनी. फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच डीसीसी के दिलखुश एवं मैन ऑफ द सीरीज गुरूशरण घोषित किये गए. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता व उपविजेता टीम को भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री बैद्यनाथ प्रसाद साहा एवं नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर बैद्यनाथ प्रसाद साहा खिलाडि़यो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारे का संदेश देता है. टूर्नामेंट के निर्णायक गुलशन कुमार एवं संतोष कुमार और उद्घोषक राजू चौधरी एवं चंचल यदुवंशी ने अपना अहम योगदान दिया. मौके पर चन्दन यादव, नितेश सिंह, गुंजन कुमार, शशिचंद्र यादव, लालजी, आशीष चौधरी, कृष्ण कुमार, संतोष यादव, आशीष आर्यन, मो आतिफ असलम, मो खुर्शीद आलम, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, श्रवण, पप्पू, विक्रम, कुन्दन, मनीष आर्यन भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
झील चौक ने दुर्गा स्थान टीम को हराया
झील चौक ने दुर्गा स्थान टीम को हराया मुरलीगंज . मुरलीगंज झील चौक क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच झील चौक बनाम दुर्गा स्थान चौक के बीच खेला गया. इसमे टॉस जीतकर झील चौक के खिलाड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर मे 9 विकेट खोकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement