धान अधिप्राप्ति नहीं करेंगे मधेपुरा जिला के पैक्स फोटो – मधेपुरा 20कैप्शन – बैठक करते पैक्स अध्यक्ष संघ के सदस्य– चावल कुटाने की परेशानी व एसएफसी के पास बकाये कमीशन की मांग को लेकर धान अधिप्राप्ति कार्य का किया बहिष्कार — — कॉपरेटिव बैंक की शाखा नहीं रहने से पैक्स अध्यक्षों को बैंकिंग के लिए जाना पड़ता है बेगूसराय —- बहिष्कार कर पैक्स अध्यक्षों ने सहकारिता विभाग, एसएफसी व सरकार पर लगाया उदासीनता बरतने का आरोप — प्रतिनिधि, मधेपुरा बुधवार को शहर के एक निजी सभागार में पैक्स अध्यक्ष संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने किया. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग और सरकार की उदासीनता के कारण वित्तीय वर्ष 2015-16 में मधेपुरा के सभी पैक्स अध्यक्ष धान अधिप्राप्ति कार्य का बहिष्कार करेंगे. पैक्स अध्यक्षों ने अपने इस निर्णय की सूचना तत्काल सहकारिता विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन और राज्य सरकार को भेजने का भी निर्णय लिया. वहीं बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि सरकार धान अधिप्राप्ति के प्रति गंभीर नहीं है. घोषणा के मुताबिक जब पैक्स अध्यक्ष अधिप्राप्ति के कार्य में जूटते है तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विगत वर्ष एसएफसी द्वारा धान और चावल प्राप्त कर लेने के बावजूद पैक्सों के कमीशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बैठक के दौरान एक स्वर में पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि अगर सरकार पैक्सों को धान एसएफसी को उपलब्ध करवाने का निर्देश देती है तो पैक्स अधिप्राप्ति में जुटेंगे अन्यथा अधिप्राप्ति कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. बैठक के दौरान पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि सरकार अविलंग एसएफसी को कमीशन भुगतान का निर्देश के साथ ही सहकारिता बैंक का विस्तारित शाखा मधेपुरा में खोलें. जिससे की पैक्स अध्यक्षों को बैंकिंग के लिए दो सौ किमी की दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी. वहीं बैठक के दौरान गत वर्ष के बाकी पैक्सों के सीएमआर पर भी ध्यान देने की मांग की गयी. बैठक में मुख्य रूप से निरंजन यादव, मंटू कुमार यादव, आलोक कुमार, अनमोल कुमार, अंजेश कुमार, अखिलेश राय, दिलीप यादव, अशोक यादव, पप्पू कुमार, माधवानंद किशोर सिंह, सुरेंद्र दास, नरेंद्र प्रसाद यादव, जय नारायण यादव आदि
धान अधप्रिाप्ति नहीं करेंगे मधेपुरा जिला के पैक्स
धान अधिप्राप्ति नहीं करेंगे मधेपुरा जिला के पैक्स फोटो – मधेपुरा 20कैप्शन – बैठक करते पैक्स अध्यक्ष संघ के सदस्य– चावल कुटाने की परेशानी व एसएफसी के पास बकाये कमीशन की मांग को लेकर धान अधिप्राप्ति कार्य का किया बहिष्कार — — कॉपरेटिव बैंक की शाखा नहीं रहने से पैक्स अध्यक्षों को बैंकिंग के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement