Advertisement
चिलौनी नदी पर बनेगा पुल
मधेपुरा : शहर के पूर्व दिशा से बहने वाली चिलौनी नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया. इस मौके पर उपस्थित हजारों ग्रामीण को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मधेपुरा के संपूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित हूं. चिलौनी नदी की इस धारा […]
मधेपुरा : शहर के पूर्व दिशा से बहने वाली चिलौनी नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया. इस मौके पर उपस्थित हजारों ग्रामीण को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मधेपुरा के संपूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित हूं. चिलौनी नदी की इस धारा पर पुल बनने से दर्जनों पंचायत के लोग जिला मुख्यालय से जुड़ जायेंगे.
साथ ही पुल निर्माण का सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा. पुल नहीं रहने के कारण जो किसान अपना अनाज कठिनाई से जिला मुख्यालय के गोदाम तक पहुंचाते थे अब उन्हें सुलभ तरीके से अनाज ले जाने में सुविधा होगी. चार करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले पुल के बाबत मंत्री ने कहा कि मधेपुरा के पूर्व सांसद शरद यादव के विशेष प्रयास से पुल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस दौरान मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को पुल निर्माण के बाद हाई स्कूल और अन्य सुविधाओं से जोड़ने का भरोसा भी दिलाया. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण यादव ने किया.
मौके पर जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव, जदयू नेता विजेंद्र नारायण यादव, विजेंद्र कुमार, श्याम किशोर यादव, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, संतोष प्राणसुखका, रवि शंकर यादव, सुजित मेहता सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement