मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस को गुरुवार की रात उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुरलीगंज वार्ड नंबर सात में डकैती की योजना बना रहे चार डकैतों को हथियार के साथ गिरफतार कर लिया. गिरफ्तार डकैत अंतर जिला गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इनके खिलाफ मधेपुरा सहित पूर्णिया व अररिया जिले में लूट डकैती सहित हत्या के मामले दर्ज है.
Advertisement
लूट की थी योजना
मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस को गुरुवार की रात उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुरलीगंज वार्ड नंबर सात में डकैती की योजना बना रहे चार डकैतों को हथियार के साथ गिरफतार कर लिया. गिरफ्तार डकैत अंतर जिला गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इनके खिलाफ मधेपुरा सहित पूर्णिया व अररिया जिले में लूट डकैती […]
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की मुरलीगंज वार्ड नंबर 07 में बदरूदीन के घर पर अपराधियों का जमावड़ा लगा है. वे सभी अपराधी लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने छापेमारी टीम गठित की. जिसमें थानाध्यक्ष मुरलीगंज, महेश कुमार रजक थानाध्यक्ष कुमारखंड, भर्राही ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार, जानकी नगर थानाध्यक्ष देव राज राय के साथ अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया.
गठित टीम ने वार्ड नंबर सात स्थित बदरूदीन के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस गाड़ी को देखते ही बदरूदीन के घर से अपराधी भागने लगे. मौके पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस कर्मी ने भाग रहे डकैतों को खदेड़ कर पकड़ लिया. हालांकि तीन अपराधी वहां से भागने में सफल रहा. जिसमें मुन्ना दास, शशि मेहता एवं जानकी नगर का रंधीर यादव शामिल है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार डकैतों ने कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकारी.
गिरफ्तार डकैतों के पास से चार देशी कट्टा, 19 गोली एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी मो इंदल, श्री कांत यादव, मो सत्तार, मो बदरूदीन ने पुछताछ के क्रम में बताया कि वे लोग मुरलीगंज बाजार में डकैती की योजना बना रहे थे. इन सबका पूर्णिया एवं अररिया जिला में लंबा अपराधिक इतिहास रहा है. वहीं अपराधी मो इंदल हत्या कांड का नामजद अभियुक्त बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement