जागते रहो पुलिस महकमा गहरी नींद में है… — इस खबर को पेज तीन की लीड बना सकते है, एक खबर सभी ब्लॉक मुख्यालय का जायेगा उसको पेज छह का लीड बना सकते है——- प्रभात लाइव —— रात के अंधेरे में प्रभात लाइव से खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल, रात भर नहीं दिखे खादी वरदी वाले, दो चौकीदार के भरोसे हो रही है शहर की सुरक्षा, फोटो- प्रभात लाइव 1 एवं 2कैप्शन- सदर थाना परिसर में कुरसी पर बैठे बैठे नींद फरमाते पुलिस पदाधिकारी फोटो- प्रभात लाइव 3कैप्शन- सदर थाना परिसर में खरार्टा भरते पुलिस के जवान व पदाधिकारी फोटो- प्रभात लाइव 4कैप्शन- सुना पड़ा सदर थाना का मुख्य गेट फोटो- प्रभात लाइव 5कैप्शन- स्टेशन के बाहर अलाव सेकते आम राहगीर फोटो- प्रभात लाइव 6कैप्शन- कर्पूरी चौक पर रिक्शा चालक को समझाते डयूटी पर तैनात चौकीदार फोटो- प्रभात लाइव 7कैप्शन- रात को सुनसान दिख रहा था बस स्टैंड स्थित बीपी मंडल गोलबंर से सिंहेश्वर व सहरसा जाने वाली सड़क फोटो- प्रभात लाइव 8कैप्शन- शहर के जेनरल हाई स्कूल के समीप स्थित आइसीआइसी बैंक का एटीएम में नहीं था कोई रात्रि प्रहरी फोटो- प्रभात लाइव 9कैप्शन- स्टेशन पर परिजनों के साथ ट्रेन का इंतजार करते यात्री फोटो- प्रभात लाइव 10कैप्शन- पूर्णिया गोला चौक तरफ जाने वाली सड़क पर सीटी बजा कर लोगों को आगाह करते नेपाली सुरक्षा प्रहरी लाल बहादुर गिरी रवि कुमार संत मधेपुरा.जिले में चोरी, लूट डकैती व छिनतई की घटना में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. बेखौफ अपराधी अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचक रहे हैं. हाल के दिनों में पूरे जिले में खास कर रात के समय में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. वहीं जब सारा शहर सो रहा होता है तो रात के अंधेरे में चोर बेहिचक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. विगत दो माह के भीतर शहर में छोटी बड़ी कई चोरी की घटनाएं घट चुकी है. पीड़ित चोरी व लूटी गयी राशि न मिलने की उम्मीद में घर बैठ गये हैं. इन अपराधिक वारदातों के पीछे कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता कम जिम्मेवार नहीं है. आम जनता के जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभात खबर ने इसकी पड़ताल की. बुधवार की रात प्रभात खबर की टीम जब शहर की सड़कों पर निकली तो नजारा कुछ और ही दिखा. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गयी. जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना परिसर की स्थिति तो और चौंकाने वाली थी. यहां पुलिसकर्मी सोते मिले. रात के 11 बजे से लेकर दो बजे तक मुख्य सड़क पर कहीं भी पुलिस नहीं दिखी. कर्पूरी चौक पर मात्र दो चौकीदार लाठी लेकर घूमते नजर आये. पूर्णिया गोला चौक : 11:00 बजे रात के 11:10 में पूर्णिया गोला चौक पर एक रिक्शा चालक सवारी के इंतजार में ठिठुर रहा था. कहीं कोई आदमी या पुलिस नहीं दिखी. हालांकि प्राइवेट स्तर पर कार्य कर रहे रात्रि प्रहरी के सीटी की आवाज वहां जोर-जोर से गूंज रही थी. रात के 11:15 में स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस के आने की इंतजार हो रही थी. कड़ाके की ठंड में यात्रियों के लिए अलाव की कहीं व्यवस्था नहीं देखी गयी. हालांकि स्टेशन के बाहर सड़क किनारे कुछ लोग अलाव जला कर राहत महसूस कर रहे थे. इस दौरान स्टेशन परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा गया. ट्रेन का इंतजार कर रहे खास कर महिला यात्री खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी. रात के 11:30 में कर्पूरी चौक पर मदिरा सेवन कर नशा में धुत एक रिक्शा चालक से मौजूद दो चौकीदार उलझते दिखे. चौकीदार रवींद्र पासवान एवं प्रमोद पासवान रिक्शा चालक को घर जाने की सलाह दे रहे थे. एक अन्य रिक्शा चालक कैलाश पासवान खुद को कंबल से लपेटे सवारी आने का इंतजार कर रहा था. 11:40 में सुभाष चौक पर कहीं कोई नजर नहीं आ रहा था. हालांकि लाइट रहने के कारण सड़कें दूर दूर तक सूनी दिखायी दे रही थी. 11:45 में थाना परिसर के बाहर सड़कें तीन तरफ जाती हैं, लेकिन कहीं कोई दिखायी नहीं दे रहा था. थाना परिसर के अंदर प्रवेश करने पर किसी प्रकार की चहलकदमी न देख लगा कि यहां कोई नहीं है, लेकिन आगे बढ़ने पर देखा कि बरामदे पर एक तरफ एक पुलिस पदाधिकारी नींद की झप्पी ले रहे है तो दूसरी तरफ पुलिस के जवान मच्छरदानी लगा कर नींद में थे. करीब एक घंटे तक थाना एवं थाना के आस-पास सड़कों पर कोई पुलिस नहीं दिखी. रात के 12:45 में मसजिद चौक के समीप बैंक का एटीएम खुला हुआ था. मसजिद चौक पर भी सड़क चारों तरफ जाती है. यहां भी कोई गश्ती दल नहीं दिखा. रात के 1:05 में पुरानी बाजार में एटीएम खुला था, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई नहीं था. विवि चौक पर विवि का मुख्य गेट तो बंद था, लेकिन वहां कोई रात्रि प्रहरी नजर नहीं आये.रात के 1:10 में बस स्टैंड पर यात्री वाहन लगा कर सभी बस स्टाफ सो रहे थे. कुछ देर में एक बस पूर्णिया से सहरसा की तरफ जाते देखी गयी, लेकिन देखने से लगा कि वह रिजर्व में जा रही है. शहर के रिहायशी इलाका कहे जाने वाला समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय, डीआरडीए, नगर परिषद कार्यालय, डीएम आवास, एसपी आवास एवं अतिथि गृह तक सुरक्षा के नाम पर एक परिंदा भी नजर नहीं आया. हालांकि सभी जगह मुख्य गेट पर ताला बंद था, लेकिन सुरक्षा कर्मी नदारद दिखे. रात के 1:25 में बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने अंधेरा छाया हुआ था. कैमरे की लाइट चमकने पर अंदर से आवाज आयी कौन है. मुख्य शाखा में दो घंटे का शिफट लगता है. रात के 12 से दो के शिफट में दो होम गार्ड के जवान वहां मुस्तैद दिखे. बगल में स्थित मंदिर में दर्जनों भक्त भजन में लील दिखे.रात के 1:35 में स्टेशन पर करीब तीन घंटे लेट से पहुंची कोसी एक्सप्रेस से यात्री उतर कर अपने गंतव्य की और जाने की सोच रहे थे. लेकिन रात काफी होने जाने के कारण उन्होंने स्टेशन पर ही रुकना बेहतर समझा. लेकिन स्टेशन परिसर में परिवार के साथ ठहरना यात्रियों को नागवार गुजर रहा था. वहां असामाजिक तत्वों व उच्चकों की हड़कतों को देख कर यात्री सहमे हुए थे. कोसी एक्सप्रेस से पहुंचे हीरा लाल गुप्ता, आशा कुमारी, विमय कुमार, एन के सिंह, कुमार गौरव कुमार एवं देव राज ने बताया कि रात के समय में सभी यात्री स्टेशन पर असुरक्षित महसूस करते हैं. ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन परिसर में कहीं कोई पुलिस वाला दिखाई नहीं दिया.वर्जन —————–रात्रि गश्ती में पुलिस पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण रात में ओडी ऑफिसर सब इंस्पेक्टर महेश कुमार यादव फोर्स के साथ रात्रि गश्ती कर रहे थे. सुभाष चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक रात के दस बजे से सुबह के पांच बजे तक पांच चौकीदार को तैनात किया गया है. शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सदर थानाध्यक्ष, मधेपुरा—– इनसेट —–जिले में किसके भरोसे है बैंक व एटीएम की सुरक्षा राजकुमारमधेपुरा. बैंक के शाखा व एटीएम पर गार्ड का न होना अपने आप में सवाल है. लेकिन बुधवार की रात प्रभात लाइव में इनकी सुरक्षा तो सवालों के घेरे में आ गया. जिले में कुहासा को देखते हुए चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं. इसके बावजूद जिला मुख्यालय सहित जिले में बैंक प्रबंधन व पुलिस प्रशासन बैंक के साथ-साथ एटीएम केंद्रों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह बने हुए हैं. जिला मुख्यालय में विभिन्न बैंकों के करीब दो दर्जन से अधिक एटीएम सेंटर हैं. दो- तीन केंद्रों को छोड़ कर सभी एटीएम रात में खुला हुआ था, लेकिन किसी भी केंद्र पर गार्ड को तैनात नहीं देखा गया. हालांकि रात के करीब पौने दो बजे स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में होम गार्ड के जवान लालो यादव एवं धीरेंद्र यादव डयूटी पर तैनात दिखे. बैंक के अधिकारी बैंक के एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनसीआर और आरसीआइ एजेंसी को देने की बात बताते हैं. पुलिस का कहना है कि मुख्य ब्रांच में होमगार्ड को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रभात लाइव के दौरान रात के 11 से 02 बजे तक मुख्य शाखा के बाद किसी भी बैंक के आस-पास किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी गयी. —– इनसेट —–जिले में भगवान भरोसे है भगवान की सुरक्षा प्रवीर बनर्जी मधेपुरा.जिले के विभिन्न मठ व मंदिरों में स्थापित प्रतिमा रूपी भगवानों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. इन जगहों पर अष्टधातु की ऐतिहासिक व प्राचीन मूर्तिंयां स्थापित है. जिसमें मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में ऐसे प्रतिमा की संख्या एक दर्जन से अधिक है. इसके बावजूद मंदिर व मठों की सुरक्षा को लेकिन पुलिस लापरवाह बनी हुई है. बुधवार को रात के अंधेरे में प्रभात लाइव के दौरान मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तो वहां एक चौकीदार भी नहीं दिखा. हालांकि सिंहेश्वर में थानाध्यक्ष का मानना है कि मंदिर परिसर में दो सेक्शन फोर्स एक पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त हैं. इसलिए वहां की सुरक्षा व्यवस्था की चिंता नहीं है. लेकिन बुधवार की रात करीब पौने दो बजे जब प्रभात खबर टीम मंदिर परिसर पहुंची तो वहां गेट बंद कर सभी चैन की नींद सो रहे थे. बाहर कोई किसी को देखने वाला नहीं था. हालांकि मंदिर के मुख्य गेट पर ताला जड़ा हुआ था. लेकिन मंदिर का मुख्य गेट ही कमजोर है तो उस ताले की क्या मजाल जो टूटे नहीं. गौरतलब है कि जिले में विगत दो तीन वर्षों के दरम्यान विभिन्न मंदिर व ठाकुरबाडि़यों से मूर्ति चोरी के दर्जनों मामले प्रकाश में आ चुके हैं. ज्यादातर जगहों पर बेशकीमती अष्टधातु व बहुमूल्य पत्थर की मूर्तियां चोरी की गयी हैं. चोरों द्वारा गायब की गयी प्राचीन मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की बतायी जाती है. नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण गिरोह के सदस्य बड़ी आसानी से अंतरराष्ट्रीय बाजार तक ये मूर्तियां पहुंचा देते हैं और इन मूर्तियों की उन्हें मुंहमांगी रकम भी मिल जाती है. विगत दो वर्ष के दौरान चौसा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, शंकरपुर , मुरलीगंज, ग्वालपाड़ा के कई मंदिरों से करोड़ों की मूर्तियां चोरी हो चुकी है. लेकिन अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है.—- इनसेट ——गम्हरिया में लोग कर रहे रात जगा, पुलिस सो रही है आराम की नींद फोटो- प्रभात लाइव 15 कैप्शन- थाना परिसर में चैन की नींद सो रहे पुलिस कर्मी फोटो- प्रभात लाइव 16कैप्शन- थाना परिसर में आहट सुनते ही जग गये चौकीदार फोटो- प्रभात लाइव 17कैप्शन- भगवान भरोसे रात को रहती है बैंकों की सुरक्षा गम्हरिया : गश्ती जीप में सोते मिले पुलिसकर्मीडिक्शन राजगम्हरिया. ठंड शुरू होते ही थाना क्षेत्र में चोरी की घटना अचानक से तेज हो गयी, लोग रतजगा करने काे विवश हैं. गम्हरिया में बुधवार को प्रभात लाइव के दौरा थाना परिसर के अंदर बरामदे पर कोई नजर नहीं आया. थाना के कार्यालय कक्ष में मुंसी चैन की नींद सो रहे थे. बगल में दो चौकीदार गहरी नींद में थे, लेकिन आहट सुनते ही दोनों जग गये और उठ कर बैठ गये. काफी देर तक वहां रूकने के बाद भी ओडी अफसर को नहीं देखा गया. हालांकि सो कर उठे चौकीदार ने बताया कि ओडी अफसर थाना पर नहीं हैं. 11:30 में थाना क्षेत्र के सूर्यगंज चौक पर महावीर मंदिर के पास दो लोग बातचीत करते दिखे. दोनों स्थानीय पवन एवं दीपक ने कहा कि चोरी की घटना बढ़ गयी है इसलिए देर रात तक जगना पड़ता है, उन्होंने कहा कि 12 बजे के बाद ही हमलोग सोने की तैयारी करते हैं. पूछने पर बताया कि अब तक पुलिस रात्रि गश्ती नहीं देखी गयी है. वहां से निकल 12 बजे ब्लॉक चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने सड़क सूनी थी. कहीं कोई सुरक्षा गार्ड नजर नहीं आया. फिर आगे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के सामने पूरा अंधेरा छाया हुआ था. आगे कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था. हटिया परिसर में रोशनी का अभाव होने के कारण कुछ दिखायी नहीं दे रहा था. वहीं पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने अंधेरा ही अंधेरा ही छाया हुआ था. रात के करीब 1:30 में भागवत चौक पर अंधेरा में रात्रि गश्ती में शामिल पुलिस के पदाधिकारी व पुलिस कर्मी जीप पर बैठे बैठे ही डयूटी बजा रहे थे. वहां इंडिकैश एटीएम के सामने भी अंधेरा था, कोई सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आये. भागवत चौक से दक्षिण की दिशा में पांच सौ मीटर की दूरी पर एसबीआइ एमटीएम बंद तो था लेकिन वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी नहीं थी. जबकि विगत 19 दिसंबर को यहां अज्ञात चोरों न एटीएम का शटर काट चोरी करने का प्रयास किया था. इसके बावजूद एटीएम की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है. ज्ञात हो कि इस वर्ष 12 नवंबर को पोस्ट ऑफिस के सामने दो पान दुकान में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 16 दिसंबर को भागवत चौक स्थित मां भवानी मोबाइल सेंटर में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं 19 दिसंबर को एसबीआइ एटीएम में चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया था. जिसमें चोरों ने एटीएम का शटर काट डाला था. 20 दिसंबर को ब्लॉक चौक पर दो पान की दुकान में चोरों ने हजारों की चोरी की थी. इसके अलावा लूट व छिनतई की आधा दर्जन वारदात इस दो माह में हो चुकी है. —– वर्जन रात्रि गश्ती के साथ चौकीदार भी तैनात बुधवार को रात्रि गश्ती में एएसआई अरूण चौधरी पुलिस बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. थाना में ओडी अफसर एएसआइ रवींद्र कुमार झा का रात में डयूटी था. वहीं बाजार क्षेत्र में सात चौकीदार रात्रि सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा बभनी में अलग से पुलिसिंग की व्यवस्था की गयी है. सुनील कुमार, थानाध्यक्ष , गम्हरिया, मधेपुरा
BREAKING NEWS
जागते रहो पुलिस महकमा गहरी नींद में है…
जागते रहो पुलिस महकमा गहरी नींद में है… — इस खबर को पेज तीन की लीड बना सकते है, एक खबर सभी ब्लॉक मुख्यालय का जायेगा उसको पेज छह का लीड बना सकते है——- प्रभात लाइव —— रात के अंधेरे में प्रभात लाइव से खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल, रात भर नहीं दिखे खादी वरदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement