मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बाजार में आये दिन जाम की समस्या को लेकर लोग परेशान रहते है. सड़क के किनारे लोगों द्वारा दुकान लगाने के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. ठेला लगाने के कारण सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. संध्या के समय सड़क के दोनों ओर नीचे में दुकान लगाने से जाम की समस्या और भी बढ़ गयी है.
वहीं शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमेशा मुख्य बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण बाजार में खरीदारी करने आये लोग अपना वाहन जहां मरजी होता है वहीं खड़ी कर देते है. संध्या के समय मुख्य बाजार के सड़क के किनारे दो पहिया वाहनों खड़ी रहने से भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
जिस कारण बाजार में खरीदारी के लिए आये ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं जाम के कारण जहां दुकानदारों को परेशानी होती है. वहीं आम लोग भी परेशान रहते है. सुभाष चौक कॉलेज चौक, स्टेशन चौक, स्टेंट बैंक रोड, पूर्णिया गोला चौक, पर सड़क अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय प्रमोद कुमार का कहना है कि शाम के वक्त सुभाष चौक से लेकर पूर्णिया गोला चौक तक हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. रोड पर चलना मुश्किल होता है. सड़क के दोनों किनारे दो पहिया वाहन खड़े रहते है. वहीं रिक्शा व ठेला भी सड़क के किनारे ही खड़े रहते है. शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं राजीव कुमार कहना है कि स्टेट बैंक रोड में बैंक के आगे हमेशा सड़क पर ही गाड़ी खरी रहती है. जिसके कारण बैंक आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
नीतीश कुमार ने बताया कि स्टेशन चौक से लेकर सुभाष चौक तक शाम के वक्त जाम समस्या बनी रहती है. जब तक शहर में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं होगी तब तक जाम की समस्या बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि सड़क पर बाजार लगने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिससे बाजार में खरीदारी के लिए आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.