मुरलीगंज व उदाकिशुनगंज में 24 करोड़ में बनेंगे कार्यालय प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज एवं उदाकिशुनगंज प्रखंड में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय के साथ अधिकारियों व कर्मियों के रहने के लिए आवास बनाने की महत्वपूर्ण योजना को बुधवार को जिलाधिकारी मो सोहैल ने स्वीकृति दे दी. इन दोनों जगहों पर 12-12 करोड़ की लागत से कार्यालय सह आवासीय भवनों का निर्माण होगा. बैठक में मुरलीगंज एवं उदाकिशुनगंज प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ को निर्माण भवन के लिए स्वीकृति दी गयी है. जिसमें प्रत्येक की प्रक्कलित राशि 12 करोड़ रूपये है. प्रखंड सह अंचलीय प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी के निर्माण भवन के अतिरिक्त उनके आवास का निर्माण किया जायेगा. साथ ही पदाधिकारी के ठहरने के लिए निरीक्षण भवन बनाया जायेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड श्रम पदाधिकारी आदि के लिए भी आठ आवास का निर्माण कराया जायेगा. तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के लिए भी 18 आवास का प्रावधान है. इस बारे में भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि आगामी जनवरी 2016 तक इसकी निविदा आमंत्रित करते हुए निर्माण प्रारंभ कराया जाय. बैठक में दोनों कार्यालय भवन के नक्शे को अंतिम रूप दिया गया. पुरैनी प्रखंड में दो स्टेडियम को स्वीकृति मधेपुरा. जिलाधिकारी की बैठक में पुरैनी प्रखंड के मध्य विद्यालय पुरैनी एवं वासुदेव उच्च विद्यालय नया टोला पुरैनी के प्रांगण में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. दोनों परिसर में दो हजार लोगों के बैठने हेतु 10, 925 वर्ग मीटर में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. जिसमें हॉल, जिम, बैठने का स्थान, स्टेज एवं कार्यालय के अतिरिक्त ड्रेसिंग रूम बनाया जायेगा. इस कार्य के लिए प्रत्येक योजना पर लगभग 66 लाख रूपये खर्च होंगे. बैठक में स्टेडियम के नक्शे को अंतिम रूप दिया गया. भवन निर्माण के कार्य पालक अभियंता को निर्देश देते हुए जनवरी 2016 तक निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. आगामी जनवरी 2016 तक इसकी निविदा आमंत्रित करते हुए निर्माण प्रारंभ कराया जाय. बैठक में दोनों कार्यालय भवन के नक्शे को अंतिम रूप दिया गया.
BREAKING NEWS
मुरलीगंज व उदाकिशुनगंज में 24 करोड़ में बनेंगे कार्यालय
मुरलीगंज व उदाकिशुनगंज में 24 करोड़ में बनेंगे कार्यालय प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज एवं उदाकिशुनगंज प्रखंड में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय के साथ अधिकारियों व कर्मियों के रहने के लिए आवास बनाने की महत्वपूर्ण योजना को बुधवार को जिलाधिकारी मो सोहैल ने स्वीकृति दे दी. इन दोनों जगहों पर 12-12 करोड़ की लागत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement