आपदा मंत्री ने की कोसी बाढ़ पुनर्वास की समीक्षा फोटो – मधेपुरा 02 कैप्शन – जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते आपदा प्रबंधन मंत्री – मुरलीगंज में हुई गृह क्षति के बारे में सूची तैयार करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर के साथ जिले के आलाधिकारियों की एक बैठक सोमवार आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों के साथ जिले में आपदा प्रबंधन को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं बैठक में जिलाधिकारी मो सोहैल के निर्देश पर उपसमहर्ता कन्हैया प्रसाद के द्वारा बाढ़ को लेकर बचाव एवं राहत कार्य के बारे में बताया गया. जिले में बाढ़ से हुए गृह क्षति एवं पुनर्वास की व्यवस्था, कटाव पीडि़तों को मुआवजे की प्रगति के बारे में बतलाया गया. बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री ने वर्ष 2008 की बाढ़ में मुरलीगंज में हुई गृह क्षति के बारे में सूची तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही बाढ़ पीडि़तों के लिए पुनर्वास की प्रगति पर प्रतिवेदन देने कहा. उन्होंने आलमनगर के कपसिया में कटाव पीडि़तों की स्थिति संबधी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. जिले में शीतलहर को देखते हुए अलाव जलाने की क्या व्यवस्था हो रही है, इस पर विचार करते हुए जिले में जगह – जगह अलाव जलाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी मो सोहैल, डीडीसी मिथिलेश कुमार सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आपदा मंत्री ने की कोसी बाढ़ पुनर्वास की समीक्षा
आपदा मंत्री ने की कोसी बाढ़ पुनर्वास की समीक्षा फोटो – मधेपुरा 02 कैप्शन – जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते आपदा प्रबंधन मंत्री – मुरलीगंज में हुई गृह क्षति के बारे में सूची तैयार करने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement