मधेपुरा : मधेपुरा जिला ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री के कारण इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लेकिन जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर ‘मिठाई’ रेलवे हॉल्ट पुराने जमाने के फिल्मों में दिखाई जाने वाली रेलवे स्टेशनों की याद ताजा करा देता है.
Advertisement
उदासीनता: विकास की राह देखता मिठाई रेलवे हॉल्ट
मधेपुरा : मधेपुरा जिला ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री के कारण इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लेकिन जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर ‘मिठाई’ रेलवे हॉल्ट पुराने जमाने के फिल्मों में दिखाई जाने वाली रेलवे स्टेशनों की याद ताजा करा देता है. मिठाई रेलवे हॉल्ट पर रेलवे विभाग का […]
मिठाई रेलवे हॉल्ट पर रेलवे विभाग का उदासीन रवैया व अव्यवस्था साफ दिखाई देता है. वर्ष 2014 की ही समय तालिका लगी है दीवार पर : वर्ष 2015 के चंद कुछ ही दिन बचे है परंतु मिठाई हॉल्ट के सूचना पट पर वर्ष 2014 की ट्रेनों की समय तालिका लटकी हुई है. वर्ष 2014 के बाद न जाने कितने ट्रेनों के परिचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. परंतु रेलवे प्रशासन इससे लापरवाह बने हुए हैं. इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है
रेलवे यात्रियों को जिससे रोज सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज भी कार्ड टिकट का ही हो रहा है प्रयोग : भारत के कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की डंका पूरी दुनिया में बज रही है लेकिन मिठाई रेलवे हॉल्ट पर अभी भी रेल यात्रियों को कार्ड टिकट ही दिया जाता है. इस बाबत रेलवे कर्मचारी व पदाधिकारी कुछ भी बताने में परहेज करते हैं. फुट ओवरब्रिज नहीं : स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के अभाव में रोज सैकड़ों यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर पटरी पार करते हैं. रेल प्रशासन के उदासीन रवैया का खामियाजा यात्रियों को कभी भी भुगतना पड़ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement