13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले गये 30 पुलिस अधिकारी

मधेपुरा : जिले में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने व अपराध पर नियंत्रण के लिए एसपी कुमार आशीष ने बड़ी संख्या में थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. एसपी ने बताया कि कुल ढ़ाई दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें जिले के बारह थानाध्यक्ष शामिल हैं. थानाध्यक्षों में श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित […]

मधेपुरा : जिले में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने व अपराध पर नियंत्रण के लिए एसपी कुमार आशीष ने बड़ी संख्या में थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. एसपी ने बताया कि कुल ढ़ाई दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें जिले के बारह थानाध्यक्ष शामिल हैं.
थानाध्यक्षों में श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार को ओपी प्रभारी फुलौत बनाया गया. शंकरपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव को अरार ओपी का प्रभारी बनाया गया. पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गम्हरिया थाना की कमान सौंपी गयी. वहीं सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार -2 को बिहारीगंज थाना की जिम्मेदारी दी गयी है.

जबकि बिहारीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश को डीआइयू मधेपुरा भेजा गया है. घैलाढ़ ओपी प्रभारी एकरार अहमद को डीआइयू एवं ओएसडी की जिम्मेदारी दी गयी है. फुलौत ओपी प्रभारी जटाशंकर खां को मधेपुरा थाना भेजा गया है. आलमनगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन को मधेपुरा थाना स्थानांतरित किया गया है. गम्हरिया थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को मधेपुरा थाना भेजा गया है. ओपी प्रभारी बेलारी गोपाल कृष्ण को उदाकिशुनगंज थाना भेजा गया है. अरार ओपी प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह -2 को मधेपुरा थाना एवं रतवारा ओपी प्रभारी पवन पासवान उदाकिशुनगंज थाना भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस केंद्र मधेपुरा के पुनि सर्वेश्वर सिंह को आलमनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है.

डीआइयू मधेपुरा के पुनि अनमोल कुमार को श्रीनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुअनि अमित कुमार को श्रीनगर से फुलौत ओपी प्रभारी, पुअनि उमेश पासवान को मधेपुरा थाना से रतवारा ओपी प्रभारी, पुअनि सुबोध यादव थानाध्यक्ष शंकरपुर से अरार ओपी प्रभारी, पुअनि अनंत कुमार पुलिस केंद्र मधेपुरा से शंकरपुर थानाध्यक्ष , पुअनि प्रसुन्नजय कुमार को डीआइयू मधेपुरा से घैलाढ़ ओपी प्रभारी, पुअनि कृत्यानंद पासवान भर्राही ओपी से बेलारी ओपी प्रभारी, पुअनि सुनील कुमार को थानाध्यक्ष पुरैनी से गम्हरिया थानाध्यक्ष, पुअनि मकसुद आलम अशर्फी को उदाकिशुनगंज थाना से पुरैनी थानाध्यक्ष, पुअनि राजेश चौधरी मधेपुरा थाना से सिंहेश्वर थानाध्यक्ष, पुअनि जजा अली को परिवहन परिचारी से अतिरिक्त परिचारी प्रवर का प्रभार दिया गया है.

पुअनि भरत लाल गुप्ता को मधेपुरा थाना से सदर कोर्ट मधेपुरा, पुअनि रविंद्र प्रसाद सिंह 1 को उदाकिशुनगंज थाना से भर्राही ओपी, पुअनि रविंद्र प्रसाद सिंह 2 को ओपी प्रभारी अरार को मधेपुरा थाना, सअनि रणजीत कुमार सिंह को घैलाढ़ ओपी मधेपुरा थाना, सअनि लालजी मिश्रा को आलमनगर थाना भतनी ओपी टेगराहा, सअनि अवधेश कुमार को ग्वालपाड़ा थाना से आलमनगर थाना, सअनि राम प्रवेश राम को मधेपुरा थाना से सिंहेश्वर थाना, सअनि नकुल कुमार को भतनी ओपी से शंकरपुर थाना, पुअनि पवन पासवान को ओपी प्रभारी रतवारा से उदाकिशुनगंज थाना, पुअनि पशुपति सिंह को मधेपुरा थाना से घैलाढ़ ओपी, सअनि योगेंद्र पांडेय को फुलौत ओपी से उदाकिशुनगंज थाना प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें