मधेपुरा : समाज में अमन चैन का माहौल कायम कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
मंगलवार को चौसा थाना परिसर में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान उपरोक्त बातें एसपी कुमार आशीष ने कही. थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्ती करें. आपराधिक और संदिग्ध चरित्र के व्यक्तियों पर गुप्त निगाह रखें. थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलायें.
बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दंडित किया जायेगा. गोष्ठी के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को लंबित मामले और वारंट के शीघ्र निष्पादन का आदेश देते हुए जिले के सभी थाना का बिंदुवार समीक्षा भी किया.
वहीं एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. गोष्ठी के दौरान एसपी ने थाना और ओपी को बिचौलियों से दूर रखने का निर्देश भी थानाध्यक्षों को दिया. ज्ञात हो कि दियरा के इस क्षेत्र में पहली बार एसपी द्वारा क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया था. चौसा थाना पर जुटे पुलिस अधिकारियों को देख कर स्थानीय ग्रामीण भी हैरत में थे. हालांकि इस सुदूर और संसाधन विहीन इलाके में अपराध गोष्ठी आयोजित करने को लेकर ग्रामीणों ने एसपी कुमार आशीष के कर्मठता की तारीफ की.
गोष्ठी के दौरान मुख्य रूप से एएसपी, राजेश कुमार, उदाकिशुनगंज एसडीपीओ रहमत अली, इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय, केबी सिंह, मनीष कुमार, सुमन कुमार सिंह, राजेश कुमार, मणीकांत कुमार, मुकेश कुमार मुकेश, एनडी निराला, सुनील भगत, अमित कुमार, शंभु कुमार आदि उपस्थित थे. ग्रामीणों ने एसपी का किया भव्य स्वागत प्रतिनिधि, चौसा, मधेपुरा.
दियरा क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध चौसा थाना में पहली बार क्राइम मीटिंग के आयोजन से उत्साहित सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को थाना पर पहुंच कर एसपी कुमार आशीष का भव्य स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसपी के इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मधेपुरा पुलिस के इस भागीरथी प्रयास से आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया है.
मौके पर एसपी ने कहा कि बिना समाज के सहयोग से पुलिस चाह कर भी अपराध मुक्त माहौल का निर्माण नहीं कर सकती है. समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह अपने आस पास के सभी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी अविलंब पुलिस को उपलब्ध करवाये.
एसपी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है. अब पुलिस अपने ओपी थाना और वेश्म से निकलकर गांव के तरफ लच पड़ी है. जो पीडि़त थाना तक नहीं पहुंच पाते वह ऐसे माहौल में अपनी शिकायत रखें. त्वरित कार्रवाई कर न्याय दिलाया जायेगा. मौके पर ग्रामीणों ने एसपी को फुल माला से लाद दिया.
इस दौरान कई बुजुर्ग गण्यमान के साथ एसपी ने थाना परिसर में वृक्षा रोपन कर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति ग्रामीणों से आहवान किया. इस दौरान चौसा के चंदेश्वरी साह,मनोज प्रसाद, पुरूषोतम राम, सुनील कुमार यादव, सूर्य कुमार पटवे, डा नरेश ठाकुर निराला, मनोज पासवान, श्रवण पासवान, अबुसालेह सिद्दकी, शशि कुमार यादव, अब्दुल गप्फार, गजेंद्र यादव, रमण कुमार यादव, विनोद सिंह, कमलेश्वरी भगत आदि उपस्थित थे.
थानाध्यक्ष सुमन सिंह हुए पुरस्कृत प्रतिनिधि, चौसा, मधेपुरा.अपराध गोष्ठी के दौरान बेहतर कार्य करने के एवज में एसपी कुमार आशीष ने चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को बेस्ट थानाध्यक्ष का अवार्ड देते हुए विभागीय स्तर पर दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया.
मौके पर एसपी ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान चौसा थाना क्षेत्र में कोई शिकायत नहीं आयी. साथ ही स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने काफी कम समय में चौसा में बेहतर कार्य किया और आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाया. ज्ञात हो कि लोक सभा चुनाव के दौरान सिंहेश्वर थानाध्यक्ष रहने के दौरान भी सुमन सिंह कई बार विभागीय स्तर पर पुरस्कृत हो चुके है.